25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेदांता को नहीं मिलेगा अस्पताल

स्टीयरिंग कमेटी का निर्णयअब फिर होगा टेंडरवरीय संवाददाता रांचीरांची के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के संचालन का काम मेदांता को नहीं मिलेगा. अस्पताल का संचालन पीपीपी मोड में होना है. प्रोजक्ट भवन में हुई स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में यह निर्णय हुआ. इसकी वजह वित्तीय कानून को बताया गया. इसके तहत सिंगल टेंडर होने पर प्रोजेक्ट […]

स्टीयरिंग कमेटी का निर्णयअब फिर होगा टेंडरवरीय संवाददाता रांचीरांची के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के संचालन का काम मेदांता को नहीं मिलेगा. अस्पताल का संचालन पीपीपी मोड में होना है. प्रोजक्ट भवन में हुई स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में यह निर्णय हुआ. इसकी वजह वित्तीय कानून को बताया गया. इसके तहत सिंगल टेंडर होने पर प्रोजेक्ट को मंजूरी नहीं दी जा सकती. प्रोजेक्ट के टेक्निकल पार्टनर वर्ल्ड बैंक की इंटरनेशनल फिनांस कंपनी (आइएफसी) ने तर्क दिया कि सिंगल टेंडर होने पर भी काम देने संबंधी क्लॉज इसमें पहले से मौजूद है. स्वास्थ्य मंत्री भी इससे सहमत हैं. इस पर कमेटी के एक सदस्य ने कहा कि वित्त मंत्री की हैसियत से वह इसकी सहमति नहीं दे सकते. गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री बार-बार कहते रहे हैं कि मेदांता को ही अस्पताल संचालन का काम मिलेगा. आइएफसी सूत्रों के अनुसार मेदांता ग्लोबल हेल्थ केयर को काम देने के लिए आइएफसी ने लिखित रूप से सरकार को पत्र लिखा था. बैठक में कमेटी के अध्यक्ष मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद के अलावा, स्वास्थ्य सचिव बीके त्रिपाठी, श्रम नियोजन सचिव राहुल शर्मा व वित्त सचिव राजबाला वर्मा तथा आइएफसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे. फिर फंसा संचालन : तीन वर्ष के निर्माण व करीब 141 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल वर्ष 2011 में बन कर तैयार हो गया, लेकिन आज तक शुरू नहीं हो सका है. यहां कुल 500 बेड में से 85 फीसदी बेड पर केंद्र सरकार की तय दर पर इलाज होना है. शेष 15 फ ीसदी पर बाजार दर से इलाज होगा. यानी यहां गरीबों व आम लोगों क ो सस्ते इलाज क ी सुविधा मिलनी है. राज्य में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की कमी को देखते हुए इसके निर्माण की योजना बनी थी. पर इस अस्पताल के संचालन को लेकर मामला दो वर्षों से फंसा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें