19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामेदार रही आम सभा, एसोसिएशन की एकता तार-तार

फोटो होगाकोर्ट नंबर एक का बहिष्कार जारीनौ सितंबर को आम सभा में होगा फैसला22 अगस्त से चल रहा है कोर्ट एक का बहिष्काररांची : झारखंड हाइकोर्ट के कोर्ट नंबर एक के बहिष्कार के मुद्दे पर बुधवार को आहूत एडवोकेट्स एसोसिएशन की आमसभा हंगामेदार रही. भारी विरोध के बीच घंटों चली आमसभा में बहिष्कार के मुद्दे […]

फोटो होगाकोर्ट नंबर एक का बहिष्कार जारीनौ सितंबर को आम सभा में होगा फैसला22 अगस्त से चल रहा है कोर्ट एक का बहिष्काररांची : झारखंड हाइकोर्ट के कोर्ट नंबर एक के बहिष्कार के मुद्दे पर बुधवार को आहूत एडवोकेट्स एसोसिएशन की आमसभा हंगामेदार रही. भारी विरोध के बीच घंटों चली आमसभा में बहिष्कार के मुद्दे पर कोई सर्वसम्मत निर्णय नहीं हो सका. अंतत: कोर्ट नंबर एक का बहिष्कार जारी रखने की घोषणा की गयी. बहिष्कार को लेकर नौ सितंबर को आमसभा बुलाने तथा उसमें निर्णय वोटिंग से करने की भी घोषणा की गयी. बैठक की अध्यक्षता महेश तिवारी ने की. ज्ञात हो कि 22 अगस्त से अधिवक्ता कोर्ट एक का बहिष्कार कर रहे हैं. इससे पूर्व आमसभा में अधिवक्ताओं के बीच कई बार झड़प की स्थिति पैदा हो गयी. असंसदीय शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया. नौबत धक्का-मुक्की तक आ गयी. कुरसियां उलट दी गयी, माइक भी टूट गये. विवाद बढ़ने पर बीच बचाव भी होता रहा. एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश तिवारी ने कहा कि आमसभा का निर्णय अंतिम होगा. कोर्ट एक का बहिष्कार करने का फैसला गैरकानूनी था, जिसका बहिष्कार किया गया. स्थिति यह बन गयी है कि एसोसिएशन की प्रतिष्ठा दावं पर लग गयी है. उसे बचाने के लिए अधिवक्ताओं में एकजुटता जरूरी है. अधिवक्ता हेमंत सिकरवार ने कहा कि कोर्ट एक का बहिष्कार जारी है. ये वहीं जज है, जो उन्हें काफी सहायता की थी. उन्हें तथा उनके परिवार के सदस्यों को असामाजिक तत्वों की प्रताड़ना से बचाया था. वैसी परिस्थिति में जस्टिस डीएन पटेल की अदालत का बहिष्कार करना या नहीं करना आमसभा के निर्णय से तय होना चाहिए. महासचिव दीपक कुमार ने कहा कि जस्टिस पटेल एसोसिएशन की मांगों से सहमत हो चुके हैं. आमसभा ने बहिष्कार का निर्णय लिया था. आमसभा को तय करना है कि बहिष्कार जारी रहेगा या नहीं. अधिवक्ता अजीत कुमार ने कहा कि बार और बेंच के बीच विवाद का बढ़ना उचित नहीं है. अधिवक्ता नंदकिशोर पांडेय ने कहा कि 22 अगस्त को आमसभा के माध्यम से बताया गया था कि एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ जस्टिस डीएन पटेल बदसलूकी की है. बहिष्कार तब तक जारी रहेगा, जब तक की उनका स्थानांतरण नहीं हो जाता है. न तो उनका स्थानांतरण हुआ है और न ही अधिवक्ताओं के हित में कोई ठोस निर्णय हुआ है. बिना मांग पूरा हुए बहिष्कार को समाप्त किया गया, तो अधिवक्ताओं के सम्मान को ठेस पहुंचेगी. युवा अधिवक्ता नवीन कुमार सिंह ने कहा कि जब पूर्व में आमसभा ने प्रस्ताव पास कर दिया है, तब कौन सी परिस्थिति पैदा हो गयी कि प्रस्ताव वापस लिया जाये. एसोसिएशन कुछ लोगों की कठपुतली बन गया है. इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा. श्री सिंह ने यह भी कहा कि एक दिन के बहिष्कार के बदले महासचिव को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में सम्मानित पद दिया गया है. इसे देखते हुए उन्होंने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से त्याग पत्र देने की मांग की. आरोप-प्रत्यारोप के बीच मंच से बहिष्कार जारी रखने की घोषणा कर दी गयी. आम सभा के बाद कई अधिवक्ता कोर्ट में पहुंचेएसोसिएशन की आमसभा के बाद दर्जनों अधिवक्ता कोर्ट नंबर एक में चले गये. उन्होंने एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल व जस्टिस पीपी भट्ट की खंडपीठ से आग्रह किया कि चूंकि आज केस की फाइल उनके पास नहीं है, इसलिए चार सितंबर से वे अपने मामलों में पक्ष रखेंगे. अधिवक्ताओं की बातों को सुनने के बाद कोर्ट उठ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें