28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेड़ो में करम पूर्व संध्या का आयोजन

फोटो : 1 नृत्य प्रस्तुत करते फोटो : 2 संबोधित करते मंत्री सुदर्शन भगतप्रकृति पर्व है करमा : सुदर्शन40 खोड़हा दल शामिल हुएबेहतर करनेवाले पुरस्कृतबेड़ो . बेड़ो महादानी मैदान में चाला ग्रामीण विकास समिति की ओर से करम पूर्व संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें बेड़ो, इटकी, लापुंग, मांडर, चान्हो, भरनो, भंडरा, कर्रा, रातू व […]

फोटो : 1 नृत्य प्रस्तुत करते फोटो : 2 संबोधित करते मंत्री सुदर्शन भगतप्रकृति पर्व है करमा : सुदर्शन40 खोड़हा दल शामिल हुएबेहतर करनेवाले पुरस्कृतबेड़ो . बेड़ो महादानी मैदान में चाला ग्रामीण विकास समिति की ओर से करम पूर्व संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें बेड़ो, इटकी, लापुंग, मांडर, चान्हो, भरनो, भंडरा, कर्रा, रातू व नगड़ी प्रखंड के लगभग 40 खोड़हा दल शामिल हुए. समारोह में केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि झारखंड की परंपरा व संस्कृति पर हमें गर्व है, जो हमें एक सूत्र में बांध कर रखती है. उन्होंने कहा कि करम पर्व प्रकृति का पर्व है, जो हमें अपने पूर्वजों से विरासत में मिली है. इसे अक्षुण्ण बनाये रखना हम सभी का कर्तव्य है. मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले खोड़हा दलों को पुरस्कृत किया गया. समारोह का संचालन अनिल उरांव ने किया. इस अवसर पर केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष मेघा उरांव, सचिव बुधु भगत सहित जैलेंद्र कुमार, शशिभूषण भगत, गंगोत्री कुजूर, वाणी कुमार राय, राकेश भगत, जगन्नाथ भगत, चुमानी उराइन, बसंत उरांव, आशा एक्का, अशोक खलखो, झिंगुवा भगत, सुशांति उरांव, सुकरा उरांव, लठेया भगत, सहोदरा लकड़ा, जलही भगत व संगीता कच्छप भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें