पठोरिया: कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने बालू के लिए हो रही वसूली का विरोध किया है. पिठोरिया में उन्होंने बालू लदे ट्रकों के आगे चल कर वसूली का विरोध किया. उन्होंने कहा कि कांके, पिठोरिया, पतरातू व भुरकुंडा थाना क्षेत्र के किसी भी बालू घाट की नीलामी नहीं हुई है, लेकिन 1440 रुपये वसूल किये जे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वह सोमवार को होनेवाली केबिनेट की बैठक में इस समस्या को उठायेंगे. फिर भी समस्या का समाधान नहीं होता है, तो वह बालू आपूर्तिकर्ताओं के साथ आमरण अनशन पर बैठेंगे.
इस दौरान एसोएिशन के महासचिव मोइज अख्तर उर्फ भोलू और अन्य सदस्य उपस्थित थे. वैसे मंत्री के आने के पूर्व चालान काटनेवाले सभी लोग फरार हो गये. मंत्री श्री साव ने कहा कि पूरे झारखंड में जिन कंपनियों ने बालू घाट लिया, उसे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं मिला है. रांची जिले में केवल बुंडू थाना में चार बालू घाट का टेंडर दिया गया है. पूरे रांची जिले में बुंडूवाली रसीद काटी जा रही है.