रांची नगर निगम का फैसला
रांची : रांची नगर निगम के बकरी बाजार स्थित जमीन की मापी रांची नगर निगम करायेगा. निगम के इस जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत निगम सीइओ को मिली है. इस आलोक में नगर निगम सोमवार से जमीन की मापी शुरू करेगा. शनिवार को निगम सीइओ ने इस संबंध में अमीनों को निर्देश जारी किया.
दुकानों की होगी जांच
निगम सीइओ ने बाजार शाखा के प्रभारी को निर्देश दिया कि वह मोहन लाल कच्छी द्वारा संचालित पांच दुकानों के कागजात की जांच करें. निगम सीइओ को मिली सूचना के मुताबिक यहां आवंटी ने दुकानों को अन्य लोगों के हाथ बेच दी है. सोमवार को निगम की अन्य दुकानों के कागजात की भी जांच की जायेगी.