रांची: राज्यपाल डॉ सैयद अहमद से सोमवार को टाना भगत का एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन आ कर मिला व अपनी समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा. राज्यपाल ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वह इस संबंध में संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे.
साथ ही अपने ओएसडी प्रकाश उरांव को इसके लिए शीघ्र अधिकारियों की बैठक बुलाने का निर्देश दिया. मालूम हो कि राज्य भर से आये टाना भगत अपनी समस्याओं को लेकर पिछले तीन दिनों से राजभवन के समक्ष धरना पर बैठे हुए थे.
टाना भगतों ने कहा था कि अगर उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए राज्यपाल वार्ता नहीं करते हैं, तो वे लोग उन्हें मिला ताम्रपत्र वापस कर देंगे या फिर जला देंगे. लोहरदगा के विधायक कमल किशोर भगत ने भी टाना भगतों की समस्याओं की ओर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराया. प्रतिनिधिमंडल में मदन टाना भगत, बिरसा टाना भगत, श्रीपति टाना भगत आदि शामिल थे.