19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेजों में प्राचार्यो की नियुक्ति पर पेंच

रांची: राज्य के पांचों विश्वविद्यालय अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में प्राचार्यो की नियुक्ति पर फिर पेंच लग गया है. इस बार सभी विवि की गलती से नियुक्ति प्रभावित हो गयी है. विवि द्वारा प्राचार्यो की नियुक्ति के लिए जो प्रस्ताव झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) को भेजा गया है, उसमें नियुक्ति प्रक्रिया के नियम व वेतनमान […]

रांची: राज्य के पांचों विश्वविद्यालय अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में प्राचार्यो की नियुक्ति पर फिर पेंच लग गया है. इस बार सभी विवि की गलती से नियुक्ति प्रभावित हो गयी है. विवि द्वारा प्राचार्यो की नियुक्ति के लिए जो प्रस्ताव झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) को भेजा गया है, उसमें नियुक्ति प्रक्रिया के नियम व वेतनमान देने के नियम में अंतर है.

विवि द्वारा भेजे गये प्रस्ताव में नियुक्ति पंचम वेतनमान के आधार पर करने तथा नियुक्त व्यक्तियों को छठा वेतनमान के आधार पर पे स्केल देने की बात कही गयी है. आयोग के पास जब यह प्रस्ताव पहुंचा, तो आयोग के अधिकारी यह देख कर हैरान रह गये कि एक ही नियुक्ति प्रक्रिया में दो तरह के कैसे नियम लागू होंगे. फलस्वरूप आयोग ने सरकार से इस मामले में दिशा-निर्देश मांगा है.

फिलहाल आयोग द्वारा इस संबंध में भी सरकार से दिशा-निर्देश मांगा गया है. मालूम हो कि राज्य में प्राचार्यो की नियुक्ति की प्रक्रिया पिछले आठ साल से चल रही है. आयोग से चयनित कई कॉलेजों में प्राचार्य सेवानिवृत्त हो गये, या फिर लियन के आधार पर कहीं अन्य जगह कार्यरत हैं.

रांची विवि में कुल 15 कॉलेजों में चार कॉलेजों में ही स्थायी प्राचार्य हैं, जबकि 11 कॉलेजों में प्रोफेसर इंचार्ज को प्राचार्य का प्रभार दिया गया है. इसके अलावा विनोबा भावे विवि में 12 पद, सिदो-कान्हू मुरमू विवि में सात पद, नीलांबर-पीतांबर विवि में चार पद व कोल्हान विवि में नौ पद खाली हैं. मालूम हो कि इससे पूर्व रोस्टर क्लीयरेंस को लेकर काफी समय से नियुक्ति प्रक्रिया लटकी हुई थी और अब नियुक्ति मापदंड को लेकर मामला फंस गया है. सरकार शीघ्र ही उचित प्रस्ताव आयोग को भेज रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें