एजेंसियां, गाजा/यरुशलमहमास आतंकवादियों पर लक्षित कार्रवाई तेज करते हुए इस्राइली वायुसेना ने गाजा में गुरुवार को मकान पर बमबारी की, जिसमें हमास के तीन सीनियर कमांडरों समेत 19 फिलीस्तीनियों की मौत हो गयी. इस्राइल हमास पर फिर कहर बन कर टूटा.हमले में मारे गये तीनों फील्ड कमांडर-मोहम्मद अबु शमाला, मोहम्मद बरहूम और राएद अल-अतर हमास के तस्करी और सुरंग निर्माण के अभियानों में मुख्य भूमिका निभाते थे. उन्होंने वर्ष 2006 में इस्राइली सैनिक गिलाद शालित को अगवा करने में भी अहम भूमिका निभायी थी. गिलाद को बाद में छोड़ दिया गया था. गाजा के सूत्रों ने बताया कि दक्षिणी शहर रफा के पास हुए हमले में उनकी मौत हुई. राएद अल-अतर दक्षिण में सबसे सीनियर कमांडर था. उसे 2011 में कार से शालित को बाहर निकाल कर मिस्र के अधिकारियों को सौंपते देखा गया था. कैदी के आदान-प्रदान के दौरान यह घटना हुई थी. शमाला रफा का कमांडर था. उसके बारे में कहा जाता है कि उसने ही शालित को अगवा करने की योजना बनायी थी. हमास प्रवक्ता फौजी बरहूम का करीबी रिश्तेदार बरहूम भी सीनियर कमांडर था. मारे गये लोगों में हमास के कम से कम छह फील्ड कार्यकर्ता भी थे. अंतिम संस्कार से लौट रहे थे मृतक हमास की सैन्य इकाई के प्रमुख मोहम्मद दैफ की हत्या की एक और कोशिश के बाद यह हमला किया गया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को हुए हमले में दैफ की पत्नी और बच्ची की मौत हो गयी थी. इसके कुछ ही देर बाद मध्य गाजा के नुसरत शरणार्थी शिविर पर हुए हमले में एक और शख्स की मौत हो गयी थी. इमरजेंसी विभाग के प्रवक्ता अशरफ अल-कुदरा ने बताया कि सुबह में उत्तरी शहर बेत लाहिया में चार बच्चों सहित सात फलस्तीनी मारे गये. नुसरत शिविर में भी एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी. गाजा सिटी के एक कब्रिस्तान में एक अन्य इस्राइली हमले में चार फिलीस्तीनियों की मौत हो गयी. मारे गये लोग एक अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने गये थे.
BREAKING NEWS
हमलों में हमास के तीन कमांडरों समेत 19 मरे
एजेंसियां, गाजा/यरुशलमहमास आतंकवादियों पर लक्षित कार्रवाई तेज करते हुए इस्राइली वायुसेना ने गाजा में गुरुवार को मकान पर बमबारी की, जिसमें हमास के तीन सीनियर कमांडरों समेत 19 फिलीस्तीनियों की मौत हो गयी. इस्राइल हमास पर फिर कहर बन कर टूटा.हमले में मारे गये तीनों फील्ड कमांडर-मोहम्मद अबु शमाला, मोहम्मद बरहूम और राएद अल-अतर हमास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement