17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वास के निर्माण में परिवार की भमिका महत्वपूर्ण : कार्डिनल

– संत अलबर्ट कॉलेज में संगोष्ठी-मनुष्यों का ज्ञान जैसे-जैसे बढ़ता गया, उनकी धार्मिकता कम होती गयी -हर मसीही का दायित्व है कि वह परिवार को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभायेंलाइफ रिपोर्टर @ रांचीसंत अलबर्ट कॉलेज में गुरुवार को ‘विश्वास के निर्माण में परिवार की भूमिका’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ़ इसमें कार्डिनल तेलेस्फोर […]

– संत अलबर्ट कॉलेज में संगोष्ठी-मनुष्यों का ज्ञान जैसे-जैसे बढ़ता गया, उनकी धार्मिकता कम होती गयी -हर मसीही का दायित्व है कि वह परिवार को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभायेंलाइफ रिपोर्टर @ रांचीसंत अलबर्ट कॉलेज में गुरुवार को ‘विश्वास के निर्माण में परिवार की भूमिका’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ़ इसमें कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि मनुष्यों का ज्ञान जैसे-जैसे बढ़ता गया, उनकी धार्मिकता कम होती गयी है़ मसीही पुरोहितों व हर मसीही को एक भला गड़ेरिया बनना है़ लोगों के प्रति संवेदनशील रहते हुए उनकी समस्याओं के समाधान में मदद करनी है और उनमें धार्मिकता की भावना भरनी है़ विश्वास के निर्माण में परिवार की भूमिका महत्वपूर्ण है़मुख्य वक्ता, संत अलोसियुस कॉलेज जबलपुर के डॉ फादर डेविस जॉर्ज ने कहा कि मसीही विश्वास के अनुसार हर परिवार एक छोटी कलीसिया है़ यदि परिवार टूटता है, तो बच्चों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है़ उनका समग्र विकास अवरुद्घ होता है़ इसलिए परिवार में बेहतर आपसी संबंध जरूरी है़ आज के युग में नैतिकता और धार्मिकता विकृत हुई है, इसलिए हर मसीही का दायित्व है कि वह परिवार को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभायें़ उन्होंने कहा कि विवाह से पूर्व और इसके बाद सुखी वैवाहिक जीवन पर शिक्षा अनिवार्य हो़ यह शिक्षा सफल दंपति ही दें़ इसमें पुरोहितों की सहायक भूमिका होनी चाहिए़ इस मौके पर रेक्टर फादर जेपी पिंटो, फादर सुमन एक्का व अन्य उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें