अगले महीने पीएम करेंगे बुनियादी क्षेत्रों के प्रदर्शन की समीक्षाएजेंसियां, नयी दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने कोयला एवं बिजली समेत प्रमुख बुनियादी ढांचा क्षेत्र के उद्योगों के लक्ष्य के संदर्भ में उनके काम-काज की समीक्षा करेंगे. एक जानकार अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री सितंबर के पहले सप्ताह में लक्ष्य के मुकाबले विभिन्न मंत्रालयों की उपलब्धियों की समीक्षा करेंगे. इससे पहले पिछले महीने मोदी ने सड़क, बिजली और रेलवे जैसे नौ ढांचागत क्षेत्रों से संबंधित सचिवों के साथ बैठक की थी. इस बैठक का आयोजना इन क्षेत्रों में प्रमुख परियोजनाओं की पहचान करना और 2014-15 के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के लिए किया गया था. उसके बाद यह बैठक होने जा रही है. इस समीक्षा का मकसद आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहित संजीवनी प्रदान करना है. अधिकारी ने कहा कि उस बैठक में योजना आयोग की सचिव सिंधूश्री खुल्लर ने पिछले वित्त वर्ष में हवाईअड्डा, बंदरगाह एवं अंतर्देशीय जलमार्ग, रेलवे, सड़क, दूरसंचार, बिजली, कोयला और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र के प्रदर्शन और 2014-15 के लिए संभावित लक्ष्य पर प्रस्तुति दी थी. बुनियादी ढांचा क्षेत्र मोदी के नेतृत्ववाली सरकार के लिए फोकस क्षेत्र है. केंद्र बुनियादी ढांचा और निवेश को आगे बढ़ाने का इच्छुक है, ताकि आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहित किया जा सके, जो पिछले दो वित्त वर्षों से पांच प्रतिशत से नीचे चल रही है.अधिकारी ने कहा कि इस बैठक के दौरान यह फैसला किया गया था कि मात्रात्मक लक्ष्य के अलावा योजना आयोग को दक्षता के पैमाने पर भी आकलन होना चाहिए और हर साल 10 प्रतिशत की वृद्धि होनी चाहिए. बैठक में यह फैसला भी किया गया कि सरकार के स्तर पर संयुक्त प्रयास की व्यवस्था भी होनी चाहिए, जिसमें मंत्रिमंडल सचिव के तहत विभिन्न मंत्रालयों और राज्यों की समस्याओं के समाधान के लिए नियमित संयुक्त बैठकें हों. अधिकारी ने कहा कि इन बैठकों में किसी राज्य विशेष में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े सभी मुद्दांे पर व्यापक तरीके से विचार-विमर्श किया जाए. यही तरीका बुनियादी ढांचे के लिए अपनाया जा सकता है.
BREAKING NEWS
आर्थिक वृद्धि को मिलेगी संजीवनी
अगले महीने पीएम करेंगे बुनियादी क्षेत्रों के प्रदर्शन की समीक्षाएजेंसियां, नयी दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने कोयला एवं बिजली समेत प्रमुख बुनियादी ढांचा क्षेत्र के उद्योगों के लक्ष्य के संदर्भ में उनके काम-काज की समीक्षा करेंगे. एक जानकार अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री सितंबर के पहले सप्ताह में लक्ष्य के मुकाबले विभिन्न मंत्रालयों की उपलब्धियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement