14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके ::14::: एसबीआइ बरवाटोली शाखा भवन जर्जर

फोटो- 2 जर्जर भारतीय स्टेट बैंक का भवन.कुडू (लोहरदगा). भारतीय स्टेट बैंक बरवाटोली शाखा भवन की हालत बद से बदतर हो गयी है. वर्षा होने से भवन में जगह-जगह पानी का रिसाव हो रहा है. ग्राहकों द्वारा खोले गये खाता के कागजात समेत किसान क्रेडिट कार्ड, फिक्स डिपोजिट समेत अन्य कागजातों को बचाना बैंक कर्मियों […]

फोटो- 2 जर्जर भारतीय स्टेट बैंक का भवन.कुडू (लोहरदगा). भारतीय स्टेट बैंक बरवाटोली शाखा भवन की हालत बद से बदतर हो गयी है. वर्षा होने से भवन में जगह-जगह पानी का रिसाव हो रहा है. ग्राहकों द्वारा खोले गये खाता के कागजात समेत किसान क्रेडिट कार्ड, फिक्स डिपोजिट समेत अन्य कागजातों को बचाना बैंक कर्मियों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. सबसे बड़ी समस्या यह है कि बरसात होते ही पूरे भवन में बिजली करंट प्रवाहित होने लगता है. शाखा के भवन का निर्माण स्थापना काल में आज से दो दशक पहले किया गया था. भवन की मरम्मत के नाम पर सिर्फ रंगाई-पुताई की गयी है. शाखा किराये के भवन में चल रहा है. सारी व्यवस्था ठप हो गयी थी विगत सालशाखा में पिछले वर्ष भारी वर्षा से हुए पानी रिसाव एवं करंट प्रवाहित होने से पूरी व्यवस्था ठप हो गयी थी. बैंक का सारा सिस्टम बैठ गया था. कड़ी मशक्कत एवं रांची से तकनीकी अधिकारियों के दल ने एक सप्ताह तक काम किया था, तब जाकर व्यवस्था पटरी पर आयी थी. शाखा प्रबंधक को दिया पत्रएसबीआइ बरवाटोली में काम करने वाले आधे दर्जन कर्मी वर्षा होते ही दहशत में आ जाते हैं. वर्षा होते ही दीवारों में पानी का रिसाव होता है. विद्युत वायरिंग में पानी आ जाता है और पूरे भवन में करंट प्रवाहित होने लगता है. गेट, कच्ची दीवार, सिस्टम को छूने से डर लगता है. कार्यरत कर्मियों ने शाखा प्रबंधक को पत्र लिख कर बरसात मंे काम नहीं करने, किसी प्रकार की अनहोनी होने पर सारी जिम्मेवारी शाखा प्रबंधक पर होगी, सौंप चुके हैं.उपभोक्ता भी हैं परेशान बैंक के काम से आने वाले उपभोक्ता भी परेशान हैं. सबसे ज्यादा परेशानी वृद्धा पेंशन धारियों, अवकाश पेंशनधारी शिक्षकों को होती है. वर्षा होने से गेट पर पानी जमा हो जाता है. बैंक के अंदर भी पानी टपकता रहता है. अधिकारियों को दी गयी है सूचना : शाखा प्रबंधकशाखा प्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि बारिश के दिनों मंे काफी परेशानी होती है. कर्मियों ने काम न करने का पत्र दिया है. बैंक के आलाधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें