फोटो :-खलारी. खलारी स्थित कुमार नर्सिंग होम में डॉ विनोद कुमार ने दो दिन की नवजात बच्ची का 'इमपरफोरेट एनस' का सफल ऑपरेशन किया. टंडवा प्रखंड के बिजन गांव निवासी सुकर गंझू की पत्नी सोहरी देवी ने 16 अगस्त को एक बच्ची को जन्म दिया था. 18 अगस्त की शाम जांच के दौरान डॉ विनोद ने पाया कि बच्ची का मलद्वार नहीं है. इसके बाद डॉ विनोद ने ऑपरेशन कर उसे दुरुस्त किया. ऑपरेशन के बाद बच्ची खतरे से बाहर है. डॉ विनोद ने वर्ष 2005 में भी इस तरह का ऑपरेशन किया था. ऑपरेशन में एएनएम मेरी टोप्पो, रोजी टोप्पो, सत्येंद्र मोची, जीडी भगत, सुनीता खेश, परवेज खां आदि ने सहयोग किया.