32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कैंसरग्रस्त कोशिकाओं को खत्म करेगा नमक

एजेंसियां, लंदनवैज्ञानिकों ने कैं सर के इलाज का एक नया हथियार खोजा है. और वह हथियार है नमक. अध्ययनकर्ताओं के मुताबिक कैंसरग्रस्त प्रभावित कोशिकाओं में नमक प्रवाहित करके कोशिका को खत्म किया जा सकता है.अनुसंधानकर्ताओं का मानना है कि उनकी इस नयी खोज के जरिये कैंसर के उपचार के लिए नयी दवाएं बनायी जा सकती […]

एजेंसियां, लंदनवैज्ञानिकों ने कैं सर के इलाज का एक नया हथियार खोजा है. और वह हथियार है नमक. अध्ययनकर्ताओं के मुताबिक कैंसरग्रस्त प्रभावित कोशिकाओं में नमक प्रवाहित करके कोशिका को खत्म किया जा सकता है.अनुसंधानकर्ताओं का मानना है कि उनकी इस नयी खोज के जरिये कैंसर के उपचार के लिए नयी दवाएं बनायी जा सकती हैं. अनुसंधानकर्ताओं को एक ऐसा अणु निर्मित करने में सफलता मिली है, जो कैंसरग्रस्त कोशिकाओं में सोडियम और क्लोराइड के आयन प्रवाहित करता है, जिससे कैंसरग्रस्त कोशिकाएं स्वत: समाप्त हो जाती हैं.खुद खत्म हो जायेंगी प्रभावित कोशिकाएंसह अध्ययनकर्ता एवं इंगलैंड के साउथम्पटन विश्वविद्यालय के प्रध्यापक फिलिप गेल ने कहा, इस अध्ययन में दिखाया गया है कि कोशिकाओं की झिल्लियों में मौजूद सोडियम चैनल क्लोराइड संवाहिकाओं के साथ प्रतिक्रि या कर कोशिका में नमक का प्रवाह करती है. गेल ने आगे कहा, इससे हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि नमक की सहायता से हम किसी कोशिका को स्वत: समाप्त होने की ओर धकेल सकते हैं. मानव शरीर में मौजूद कोशिकाएं झिल्लियों में मौजूद आयनों की सांद्रता स्थिर रखने की पूरी कोशिश करती हैं. इस संतुलन को खत्म करके कोशिकाओं को खुदकुशी की तरफ धकेला जा सकता है.यह है प्रक्रियावास्तव में यह मानव शरीर द्वारा खराब हो चुकी कोशिकाओं से मुक्ति पाने के लिए स्वत: अपनायी जाने वाली प्रक्रि या ही है. कैंसर से ग्रस्त होने के बाद कोशिकाओं में आयनों के संवहन की प्रक्रि या बदल जाती है और कोशिकाओं के स्वत: मरने की प्रक्रि या बाधित हो जाती है. शोध पत्रिका नेचर केमिस्ट्री में प्रकाशित इस अध्ययन के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार, कोशिकाओं में क्लोराइड प्रवाहित करने की खोजी गयी विधि के जरिये कैंसरग्रस्त होने के बावजूद कोशिकाओं को स्वत: मृत्यु की प्रक्रि या की तरफ धकेला जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें