बुढ़मू. प्रखंड परिसर स्थित कृषि सहायता केंद्र में 20 अगस्त को कृषक मित्र समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें एक सितंबर को प्रस्तावित राजभवन घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता लक्ष्मी नारायण भारती ने की. संचालन तसलीम अंसारी व धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश महतो ने किया. मौके पर हरिनाथ साहू,रामवृत महतो, शंकर दयाल पाहन, बुधन गंझू, मटन महतो, जाफर परवेज व रामलखन पाहन सहित अन्य मौजूद थे.