मुंबई. बॉलीवुड में महंगे गिफ्ट का लेन-देन नयी बात नहीं है. कभी कोई अभिनेता निर्देशक को गिफ्ट देता है तो कभी निर्देशक अभिनेता को. लेकिन अजय देवगन ने जो किया है, वह शायद पहली बार हुआ है जब किसी अभिनेता ने पुलिस को महंगी कारें गिफ्ट की हो. खबर है कि सिंघम स्टार अजय देवगन ने यहां के गृह मंत्री आरआर पाटिल से मुलाकात की और उन्हें दो नयी कार गिफ्ट की. ये गाडि़यां पुलिस फोर्स इस्तेमाल करेगी. इस दौरान फिल्म निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी भी मौजूद थे. लगता है अजय और रोहित इस गिफ्ट के जरिये पुलिस का शुक्रि या अदा करना चाहते है, जिन्होंने उनकी सिंघम रिटर्न्स की स्टोरी को हिट बनाने में मदद की है. गौरतलब है कि मंुबई में अलग-अलग जगह पर फिल्म की शूटिंग के दौरान यहां की पुलिस ने फिल्म टीम की मदद की थी. गृह मंत्री से मुलाकात करने के बाद अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने जंबोरी मैदान में दही हांडी कार्यक्र म में शिरकत की. इसके अलावा अभिनेता व निर्देशक ने फैंस का शुक्रि या अदा किया जिन्होंने फिल्म को सफल बनाया. उल्लेखनीय है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धूम मचा रही है. फिल्म ने पहले वीकेंड में लगभग 78 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में है.
BREAKING NEWS
सिंघम ने पुलिस को दिया महंगा गिफ्ट
मुंबई. बॉलीवुड में महंगे गिफ्ट का लेन-देन नयी बात नहीं है. कभी कोई अभिनेता निर्देशक को गिफ्ट देता है तो कभी निर्देशक अभिनेता को. लेकिन अजय देवगन ने जो किया है, वह शायद पहली बार हुआ है जब किसी अभिनेता ने पुलिस को महंगी कारें गिफ्ट की हो. खबर है कि सिंघम स्टार अजय देवगन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement