संवाददाता : रांची राज्य महिला आयोग में मंगलवार को 24 मामलों की सुनवाई हुई. अधिकतर मामले रांची व कोडरमा के थे. इनमें ज्यादातर मामले घरेलू हिंसा और प्रताड़ना से जुड़े थे. कुछ मामले यौन शोषण के भी थे. मामलों में दोनों पक्षों के अनुपस्थिति के कारण अगली सुनवाई के लिए बुधवार को तिथि निर्धारित की गयी. प्रभारी समाज कल्याण पदाधिकारी पर यौन प्रताड़ना का आरोप आयोग में समाज कल्याण पदाधिकारी पर यौन प्रताड़ना का मामला पहुंचा. पदाधिकारी के खिलाफ कार्यालय की ही महिला सहयोगी ने आरोप लगाया है. आयोग ने मामले की तह तक पहंुचने के लिए छानबीन करने की बात कही. एक अन्य मामले में सास ने आयोग से गुहार लगायी कि उसे उसका पोता मिल जाये. बेटे की मृत्यु हो चुकी है. बहू की दूसरी शादी हो रही है. सास को शादी से एतराज नहीं, पर वह चाहती है कि उसका पोता उसके पास रहे. इसी तरह सुनवाई के दौरान जेठानी ने देवरानी पर आरोप लगाया कि उसका अवैध संबंध किसी से है. वह अपने दो बच्चों के साथ अलग रह रही है. वह चाहती है कि उसकी जेठानी उसके देवर के साथ रहे, लेकिन महिला और दोनों बच्चे पिता के साथ नहीं रहना चाहते हैं. महिला तलाक लेना चाहती है. इसी तरह एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसे पत्नी का दरजा नहीं दिया जा रहा है. अधेड़ उम्र के व्यक्ति से उसने शादी की थी. बड़े दामाद ने भी उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. वह चाहती है कि पति उसे पत्नी का दरजा दे.
BREAKING NEWS
महिला आयोग में हुई 24 मामलों की सुनवाई
संवाददाता : रांची राज्य महिला आयोग में मंगलवार को 24 मामलों की सुनवाई हुई. अधिकतर मामले रांची व कोडरमा के थे. इनमें ज्यादातर मामले घरेलू हिंसा और प्रताड़ना से जुड़े थे. कुछ मामले यौन शोषण के भी थे. मामलों में दोनों पक्षों के अनुपस्थिति के कारण अगली सुनवाई के लिए बुधवार को तिथि निर्धारित की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement