टीवी, मोटर जले, लोग परेशानप्रतिनिधि, लातेहारशहर के शहीद चौक स्थित कई घरों के बिजली के उपकरण हाइ वोल्टेज के कारण जल गये. घटना रविवार देर रात की है. जानकारी के मुताबिक बानपुर स्थित ट्रांसफारमर से शहीद चौक की लाइन गत पखवारे जोड़ी गयी थी. उक्त ट्रांसफारमर के एक फेज में कभी 10 तो कभी 300 वोल्ट बिजली की सप्लाइ हो रही है. मुहल्लेवासी कई दिनों से बिजली विभाग को इसकी जानकारी दे रहे थे. लेकिन विभागीय अधिकारियों ने सुधि नहीं ली. रविवार की रात हाइ वोल्टेज से श्याम सुंदर राम के घर की टीवी से चिंगारी निकलने लगी. वहीं निरंजन प्रकाश के घर का मोटर जल कर राख हो गया. प्रभावितों ने बताया कि एक सप्ताह से रात में बिजली रहते हुए भी बिजली के सभी उपकरण बंद करके सो रहे हैं. पूर्व में इस मुहल्ले की बिजली थाना चौक स्थित ट्रांसफारमर से जुड़ी थी. वहां से कम वोल्टेज मिलने के कारण बानपुर स्थित ट्रांसफारमर से लाइन जोड़ा गया है. नया ट्रांसफारमर लगेगा : इइ शहीद चौक वासियों के लिए जुबली रोड चौक के पास एक ट्रांसफारमर लगाने का प्रस्ताव विचाराधीन है. यह बातें कार्यपालक अभियंता केएन ओहदार ने कही. उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में है. शीघ्र समाधान किया जायेगा.
BREAKING NEWS
हाइ वोल्टेज से कई घरों के बिजली उपकरण जले
टीवी, मोटर जले, लोग परेशानप्रतिनिधि, लातेहारशहर के शहीद चौक स्थित कई घरों के बिजली के उपकरण हाइ वोल्टेज के कारण जल गये. घटना रविवार देर रात की है. जानकारी के मुताबिक बानपुर स्थित ट्रांसफारमर से शहीद चौक की लाइन गत पखवारे जोड़ी गयी थी. उक्त ट्रांसफारमर के एक फेज में कभी 10 तो कभी 300 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement