37.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

आम रास्ता के लिए चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा

फोटो:- ग्रामीणों के साथ स्थल निरीक्षण करते विधायक बंधु तिर्की. ग्रामीणों की बैठक में लिया गया निर्णयइटकी. महुआटोली व खोरखाटोली के ग्रामीणों के लिए आम रास्ता उपलब्ध कराने व मिशन खेल मैदान को चहारदीवारी से मुक्त कराने के लिए सोमवार को चरणबद्घ आंदोलन चलाने की घोषणा की गयाी. इस क्रम में 19 अगस्त को आम […]

फोटो:- ग्रामीणों के साथ स्थल निरीक्षण करते विधायक बंधु तिर्की. ग्रामीणों की बैठक में लिया गया निर्णयइटकी. महुआटोली व खोरखाटोली के ग्रामीणों के लिए आम रास्ता उपलब्ध कराने व मिशन खेल मैदान को चहारदीवारी से मुक्त कराने के लिए सोमवार को चरणबद्घ आंदोलन चलाने की घोषणा की गयाी. इस क्रम में 19 अगस्त को आम रास्ता का स्वरूप देने व मैदान को चिह्नित कर लाल झंडा गाड़ने का कार्य किया जायेगा. विधायक बंधु तिर्की की उपस्थिति में महुआटोली में ग्रामीणों की सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में विधायक तिर्की ने कहा कि मिशन खेल मैदान इटकी प्रखंड की शान है. उन्होंने मैदान को आमलोगों के लिए उपलब्ध कराने व इसे स्टेडियम के रूप में विकसित किये जाने का आश्वासन दिया. इसी मांग को लेकर मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से भेंट करने की बात कही. मौके पर रोजदानी तिग्गा, रमेश महली, लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, चौहंती केरकेट्टा, सुनीता खलखो, आरोही, विनय, बाबू , गुलाब तिग्गा व मकरू रजक सहित अन्य उपस्थित थे. जानकारी दी गयी कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपनी भूमि की चहारदीवारी की जा रही है. इससे महुआटोली व खोरखाटोली के ग्रामीण परेशान हो जायेंगे. वहीं मिशन खेल मैदान का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें