योजना विकास ने विभागों को दिया निर्देशवरीय संवाददाता रांचीयोजना व विकास विभाग ने सभी विभागों के लिए कार्यालय आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि विभाग खुद से अपने विभिन्न कार्यालयों के लिए भवन न बनाएं, बल्कि अपनी जरूरत बताएं. सरकार उनके लिए कार्यालय का इंतजाम करेगी. विकास आयुक्त तथा योजना व विकास विभाग के विशेष सचिव के हस्ताक्षर से जारी इस आदेश में विभागीय भवन या मुख्यालय के लिए जरूरी फ्लोर एरिया की जानकारी ग्रेटर रांची डेवलपमेंट ऑथोरिटी (जीआरडीए) को उपलब्ध कराने को कहा गया है. कहा गया है कि जीआरडीए के प्रस्तावित न्यू कोर कैपिटल एरिया में चार-चार लाख वर्ग फीट के दो प्रशासनिक भवन नये सचिवालय के रूप में बनने हैं. यह नेपाल हाउस तथा प्रोजेक्ट भवन में स्थित व निर्माणाधीन क्षेत्र के अतिरिक्त होगा. यहां सभी विभागों को उनकी जरूरत के अनुसार फ्लोर एरिया उपलब्ध कराया जायेगा. ऐसा करने के बाद भी यदि किसी विभाग को अतिरिक्त एरिया की जरूरत होगी, तभी विभागों के स्वतंत्र भवनों पर विचार करना संभव होगा. गौरतलब है कि विभिन्न विभागों की ओर से इन दिनों अपने लिए नये भवन का प्रस्ताव तैयार कर सक्षम प्राधिकारों को इसकी प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजे जा रहे हैं. कई विभाग शहरी इलाके में अपना भवन बना रहे हैं. इसमें अलग से खर्च तो होता ही है, साथ ही साथ इन भवनों के संभावित व्यावसायिक उपयोग से मिलने वाले राजस्व की भी क्षति होती है. साथ ही ऐसा करना किसी भी शहर के योजनाबद्ध विकास की अवधारणा के प्रतिकूल है.
BREAKING NEWS
खुद भवन नहीं बनाएं, अपनी जरूरत बताएं
योजना विकास ने विभागों को दिया निर्देशवरीय संवाददाता रांचीयोजना व विकास विभाग ने सभी विभागों के लिए कार्यालय आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि विभाग खुद से अपने विभिन्न कार्यालयों के लिए भवन न बनाएं, बल्कि अपनी जरूरत बताएं. सरकार उनके लिए कार्यालय का इंतजाम करेगी. विकास आयुक्त तथा योजना व विकास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement