28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंडी फिल्मों को टैक्स फ्री करें

संवाददाता, रांची झारखंड संस्कृति कलाकार मंच की बैठक रविवार को हुई. बैठक में मनोज शहरी, सोनू इंदवार, विजय प्रभाकर व अन्य ने कहा कि राज्य गठन के 14 वर्ष हो गये हैं, पर यहां के सांस्कृतिक गीत, संगीत, कला व कलाकारों को आगे बढ़ाने की दिशा में कुछ नहीं हो रहा है. इसके बावजूद कलाकार […]

संवाददाता, रांची झारखंड संस्कृति कलाकार मंच की बैठक रविवार को हुई. बैठक में मनोज शहरी, सोनू इंदवार, विजय प्रभाकर व अन्य ने कहा कि राज्य गठन के 14 वर्ष हो गये हैं, पर यहां के सांस्कृतिक गीत, संगीत, कला व कलाकारों को आगे बढ़ाने की दिशा में कुछ नहीं हो रहा है. इसके बावजूद कलाकार अपने बूते इन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैं. यदि राज्य सरकार ऐ सजनी, प्रीत कर डहर, जुगनी, बीर बिरसा, अहिंसा द पथ, तोरे प्यार, करमा धरमा व जतरा जैसी फिल्मों को राज्य के सभी सिनेमाघरों में कम से कम एक शो सुनिश्चित करे और उसे कर मुक्त करे, तो ये फिल्में अच्छा व्यवसाय कर सकती हैं. बैठक में समीर सुमंगल, अशोक भगत, सुशीला लकड़ा, अमित मुंडा, बुबुई, बुलू घोष, जयकांत, श्रीकांत, ज्योति, दिनेश, कैलाश, अश्विनी कुमार, अमित तिर्की, रविंद्र पांडेय, विजय प्रभाकर, सुनैना, अलबर्ट कच्छप, जितेंद्र विश्वकर्मा, हेमंत कुजूर, रंजन सांगा, संजीत कच्छप व अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें