14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सिर्फ विकास की बात करनी होगी : एसएन पाठक

विश्रामपुर (पलामू). भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेंद्रनाथ पाठक ने विश्रामपुर व नावाबाजार प्रखंड के कई गांवों का भ्रमण किया. कई जगहों पर ग्रामीणों के साथ बैठक की. कुंभीकला में बैठक में श्री पाठक ने कहा कि अब सिर्फ विकास की बात करनी होगी़ पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के बजाय अपने विकास पर […]

विश्रामपुर (पलामू). भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेंद्रनाथ पाठक ने विश्रामपुर व नावाबाजार प्रखंड के कई गांवों का भ्रमण किया. कई जगहों पर ग्रामीणों के साथ बैठक की. कुंभीकला में बैठक में श्री पाठक ने कहा कि अब सिर्फ विकास की बात करनी होगी़ पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के बजाय अपने विकास पर ज्यादा ध्यान दिया. जिस कारण विश्रामपुर का समुचित विकास नहीं हो पाया. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ सोहदाग, इटको, भलुही, झगरूआ, डिहरिया, कबिलासी, विश्रामपुर सहित कई गांवों में जाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी. समाधान हेतु सार्थक पहल करने का भरोसा दिलाया़ क्षेत्र भ्रमण में शंकर चंद्रवंशी, विजय शंकर वाजपेयी, राजेंद्र साव, सागर राम, कृष्णा राम, दिलीप चौधरी, गोपाल चौधरी, बलराम प्रसाद गुप्ता, दीपक गुप्ता, राकेश तिवारी, इस्माइल अंसारी, मुकेश पाठक आदि शामिल थे.सुरेंद्रनाथ को प्रत्याशी बनाने की मांगवरीय भाजपा नेता शंकर चंद्रवंशी ने भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेंद्रनाथ पाठक को विश्रामपुर- मझिआंव विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी बनाने की मांग की है. कहा कि श्री पाठक योग्य व जनाधार वाले नेता हैं. पार्टी हित में बेहतर कार्य किया है. जल्द ही क्षेत्र से भाजपाइयों का एक दल केंद्र व प्रदेश के नेताओं से मिल कर उन्हें क्षेत्र के लोगों की भावनाओं से अवगत करायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें