23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्मों के वास्तविक रिश्ते (चित्रपट)

पिछले कई महीनों से लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं कि सुजैन और ऋतिक के तलाक की वजह अर्जुन रामपाल हैं. अर्जुन सुजैन के करीबी दोस्त हैं और उनकी पत्नी मैहर भी सुजैन की काफी अच्छी दोस्त हैं. अंतत: दोनों ने निर्णय लिया कि वे अपनी खामोशी तोड़ेंगी और अपनी बात रखेंगी. उन्होंने एक अंगरेजी […]

पिछले कई महीनों से लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं कि सुजैन और ऋतिक के तलाक की वजह अर्जुन रामपाल हैं. अर्जुन सुजैन के करीबी दोस्त हैं और उनकी पत्नी मैहर भी सुजैन की काफी अच्छी दोस्त हैं. अंतत: दोनों ने निर्णय लिया कि वे अपनी खामोशी तोड़ेंगी और अपनी बात रखेंगी. उन्होंने एक अंगरेजी अखबार से बातचीत करते हुए बताया कि दोनों के बीच कोई मतभेद नहीं है. पूरी बातचीत में एक बात गौरतलब थी कि मेहर ने इस बात का जिक्र किया है कि जिस दिन यह खबर बनी थी कि वे एक पार्टी में अर्जुन रामपाल से नाराज होकर गयी थीं, क्योंकि अर्जुन के साथ सुजैन को देख कर उन्हें बुरा लगा था. मेहर से स्पष्ट करते हुए कहा है कि उस दिन उन्हें अचानक माहवारी की समस्या आ गयी थी. मेहर का इस हद तक स्पष्टीकरण देना इस बात को दर्शाता है कि वाकई फिल्म पत्रकारिता में पीत पत्रकारिता इस कदर हावी है कि एक महिला को अपनी बात को साबित करने के लिए ऐसी बातें भी दुनिया के सामने रखनी पड़ रही हैं, जो बेहद गोपनीय रखी जाती हैं. हां यह सच है कि वर्तमान में जितनी खबरें फिल्म जगत से आती हैं उनमे आधी से ज्यादा खबरें सही होती हैं, लेकिन कुछ खबरों को जान बूझ कर तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाना भी कहां तक उचित है? जाहिर है मीडिया इस हद तक सेलेब्रिटीज की दुनिया में एंट्री कर चुकी है कि वहां बने रिश्ते आसानी से बदल जायें. चूंकि फिल्मी दुनिया में यूं ही रिश्तों के धागे कमजोर ही होते हैं. सलमान और शाहरु ख ने अपनी दुश्मनी भी दिल से निभायी है लेकिन उन्होंने एक निर्णय बिलकुल सही लिया कि उन्होंने कभी सार्वजनिक जगहों पर एक दूसरे के बारे में छींटाकशी नहीं की और शायद यही वजह है आज दोनों एक दूसरे से मिलने पर कम से कम नजरें नहीं फेरते. फिल्म एक विलेन में नायिका नायक को समझाती है कि प्यार को प्यार से जीता जा सकता है नफरत से नहीं. लेकिन कई बार मीडिया उन रिश्तों को सुधरने का मौका नहीं देता और रिश्ते बिखरते जाते हैं. क्या वाकई हम इस कदर कठोर हो चुके हैं कि हमें अच्छे रिश्ते में भी खोट ही नजर आते हैं? क्या हम वाकई संवेदनहीन हो चुके हैं?डीप फोकस : अर्जुन रामपाल और ऋतिक रोशन भी काफी करीबी दोस्तों में से एक थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें