प्रसाद ने पुलिस के सामने खोले कई राज, बताया
रांची : भाकपा माओवादी के रीजनल कमेटी सदस्य कृष्णा अहीर उर्फ प्रसाद ने पुलिस को दिये बयान में संगठन के कई महत्वपूर्ण राज खोले हैं. उसने झारखंड में सक्रिय बड़े नक्सलियों के बारे में कई सूचनाएं दी हैं. इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम इस पर काम कर रही है.
प्रसाद ने पुलिस को यह भी बताया है कि चाईबासा और खूंटी इलाके में कौन-कौन सी वह जगह है, जहां नक्सलियों का ट्रेनिंग कैंप लगता है.
प्रसाद के मुताबिक इन ट्रेनिंग कैंपों में संदीप नामक नक्सली नये काडर को राजनीकि शिक्षा देता है. प्रसाद ने जिन स्थानों पर ट्रेनिंग कैंप लगाने की जानकारी पुलिस को दी है, उन स्थानों पर पुलिस की टीम को भेजने की तैयारी की जा रही है. प्रसाद के बयान की स्पेशल ब्रांच की एक टीम अलग से समीक्षा कर रही है.