25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसाद ने पुलिस को बताया, कहां-कहां लगता है कैंप

कैंप में संदीप देता है राजनीतिक शिक्षावरीय संवाददाता, रांचीभाकपा माओवादी के रीजनल कमेटी सदस्य कृष्णा अहीर उर्फ प्रसाद ने पुलिस को दिये बयान में संगठन के कई महत्वपूर्ण राज खोले हैं. उसने झारखंड में सक्रिय बड़े नक्सलियों के बारे में कई सूचनाएं दी हैं. इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम इस पर काम कर […]

कैंप में संदीप देता है राजनीतिक शिक्षावरीय संवाददाता, रांचीभाकपा माओवादी के रीजनल कमेटी सदस्य कृष्णा अहीर उर्फ प्रसाद ने पुलिस को दिये बयान में संगठन के कई महत्वपूर्ण राज खोले हैं. उसने झारखंड में सक्रिय बड़े नक्सलियों के बारे में कई सूचनाएं दी हैं. इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम इस पर काम कर रही है. प्रसाद ने पुलिस को यह भी बताया है कि चाईबासा और खूंटी इलाके में कौन-कौन सी वह जगह है, जहां नक्सलियों का ट्रेनिंग कैंप लगता है. प्रसाद के मुताबिक इन ट्रेनिंग कैंपों में संदीप नामक नक्सली नये काडर को राजनीकि शिक्षा देता है. प्रसाद ने जिन स्थानों पर ट्रेनिंग कैंप लगाने की जानकारी पुलिस को दी है, उन स्थानों पर पुलिस की टीम को भेजने की तैयारी की जा रही है. प्रसाद के बयान की स्पेशल ब्रांच की एक टीम अलग से समीक्षा कर रही है.दो माह से प्रसाद के दस्ते के पीछे लगी थी पुलिसस्पेशल ब्रांच, कोबरा बटालियन और रांची पुलिस पिछले दो माह से नक्सली कृष्णा अहीर उर्फ प्रसाद के पीछे पड़ी हुई थी. दो माह पहले जब प्रसाद अपने दस्ते के नक्सलियों के साथ चाईबासा से खूंटी, अड़की, बुंडू, राहे, अनगड़ा, गोला होते हुए झुमरा जा रहा था. तब भी स्पेशल ब्रांच को इसकी जानकारी मिल गयी थी. स्पेशल ब्रांच की सूचना पर ग्रामीण एसपी सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में रांची पुलिस की टीम दस्ते का पीछा कर रही थी. सूचना पर रामगढ़ पुलिस भी सक्रिय हुई थी. जिसके बाद संग्रामपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में पुलिस को सफलता नहीं मिली थी और वे भाग निकलने में सफल हुए थे. जल्द रिमांड पर लेगी पुलिसनक्सली प्रसाद को रांची पुलिस जल्द रिमांड पर लेगी. जिसके बाद उससे विस्तृत पूछताछ की जायेगी. रांची पुलिस के अलावा खूंटी व चाईबासा और ओडि़शा की पुलिस भी प्रसाद को रिमांड पर लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें