गैजेट लूमिया 530 लुमिया 530माइक्रोसॉफ्ट ने नया हैंडसेट लुमिया 530 भारत में उतार दिया है. हाल ही में इसे चीन में लांच किया गया था. इसकी ऑनलाइन बिक्री भी शुरू की थी. यह विंडो 8.1 आधारित फोन है. इसे अभी ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. यह डुएल सिम फोन है. इसमें चार इंच का एलसीडी डिस्प्ले है. 1.2 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर क्वालककॉम स्नेपड्रागन प्रोसेसर है. पांच मेगापिक्सल कैमरा है. चार जीबी इंटरनल मेमोरी को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. भारत में इस फोन की कीमत 7349 रुपये ्ररखी गयी है. जबकि चीन में उतारे गये मॉडल की भारतीय करेंसी में कीमत 5990 रुपये रखी थी.कीमत 7349 रुपयेडिस्प्लेचार इंचप्रोसेसर1.2 गीगाहर्ट्जरैम512 एमबीमेेमोरीचार जीबीऑपरेटिंग सिस्टम8.1 विंडोजकैमरापांच मेगापिक्सलबैटरी1430 एमएएचगैजेट मरकरी एम टैब स्टार एम830जीमरकरी एम टैब स्टार एम830जीकोबियन ने नया टैब लांच किया. सात इंच के आइपीएस एचडी डिस्प्ले वाला यह टैब डुएल सिम फोन है. इसमें एंड्रॉयड जेलीबिन 4.2.2 ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे एंड्रॉयड 4.4 किटकैट में अपग्रेड किया जा सकता है. इसमें आठ जीबी की इंटर्नल मेमोरी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.डिस्प्लेसात इंचप्रोसेसर1.2 गीगाहर्ट्जरैमएक जीबीमेमोरीआठ जीबीऑपरेटिंग सिस्टम4.2.2 जेलीबिनकैमरादो मेगापिक्सल (मुख्य) व 0.3 मेगापिक्सल (आगे)बैटरी2800 एमएएचकीमत6999 रुपये (अनुमानित)
BREAKING NEWS
माइक्रोसॉफ्ट ने नया हैंडसेट लुमिया 530 भारत में उतारा
गैजेट लूमिया 530 लुमिया 530माइक्रोसॉफ्ट ने नया हैंडसेट लुमिया 530 भारत में उतार दिया है. हाल ही में इसे चीन में लांच किया गया था. इसकी ऑनलाइन बिक्री भी शुरू की थी. यह विंडो 8.1 आधारित फोन है. इसे अभी ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. यह डुएल सिम फोन है. इसमें चार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement