डॉ सुमंत मिश्रा हटाये गये, डॉ चौधरी पर है गंभीर आरोपवरीय संवाददाता रांचीस्वास्थ्य विभाग में निदेशक प्रमुख डॉ सुमंत मिश्रा को उनके पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह एमजीएम, जमशेदपुर में एनिसथिसिया विभाग में प्रोफेसर डॉ आरवाइ चौधरी को निदेशक प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. डॉ चौधरी को निदेशक प्रमुख जैसे पद का काम देने पर चिकित्सा जगत में आश्चर्य है. डॉ चौधरी को अपने कार्यालय में ही शराब पीते पकड़ा गया था, तब वह अधीक्षक एमजीएम थे. इसके बाद तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री भानुप्रताप शाही ने उन्हें अधीक्षक पद से हटा दिया था. उधर, स्वास्थ्य सेवा नियमावली-2011 में स्पष्ट है कि सीनियर मोेस्ट चिकित्सा पदाधिकारी को ही निदेशक प्रमुख बनाया जा सकता है. शैक्षणिक पृष्ठभूमि वाले को निदेशक प्रमुख बनाना अव्यावहारिक है. निदेशक प्रमुख का पद विभागाध्यक्ष का पद होता है. कार्यपालिका नियमावली के तहत ऐसे पद के लिए किसी के चयन की सहमति मुख्यमंत्री से लेनी होती है. पर डॉ चौधरी के मामले में उक्त सभी नियमों की अनदेखी की गयी है. स्वास्थ्य मंत्री के अनुमोदन मात्र से ही विभाग ने डॉ चौधरी को निदेशक प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार देने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना में इसका जिक्र नहीं है कि निवर्तमान निदेशक प्रमुख डॉ मिश्रा अब क्या करेंगे. सिर्फ यह लिखा है कि डॉ मिश्रा के पूर्ण स्वस्थ होने तक डॉ चौधरी कार्य करेंगे. गौरतलब है कि निदेशक रिम्स व निदेशक रिनपास के मामले में भी वरीयता तथा सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश का उल्लंघन पहले भी किया गया है.
BREAKING NEWS
डॉ आरवाई चौधरी को निदेशक प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार….महत्वपूर्ण
डॉ सुमंत मिश्रा हटाये गये, डॉ चौधरी पर है गंभीर आरोपवरीय संवाददाता रांचीस्वास्थ्य विभाग में निदेशक प्रमुख डॉ सुमंत मिश्रा को उनके पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह एमजीएम, जमशेदपुर में एनिसथिसिया विभाग में प्रोफेसर डॉ आरवाइ चौधरी को निदेशक प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. डॉ चौधरी को निदेशक प्रमुख जैसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement