रांची: पांच लाख रुपये दहेज नहीं देने के कारण नव विवाहिता रूपम झा की हत्या कर दी गयी. यह आरोप रूपम की मां ने उसके पति आदित्य झा समेत ससुराल वालों पर लगाया है. महिला का ससुराल धुर्वा के डीटी-2 क्वार्टर नंबर 409 में है.
उसकी शादी एक माह पहले हुई थी. हिंदपीढ़ी पुलिस ने आदित्य को गिरफ्तार कर धुर्वा पुलिस को सौंप दिया है. धुर्वा पुलिस आदित्य को जेल भेजेगी. प्राथमिकी के मुताबिक भागलपुर के वलहा निवासी रूपम झा की शादी आदित्य के साथ हुई थी. शादी के समय दान दहेज दिये गये थे.
बाद में ससुराल वालों की ओर से पांच लाख रुपये मांगी जा रही थी. उसे प्रताड़ित करने का सिलसिला शुरू हो चुका था. बताया जाता है कि शनिवार की रात उसके साथ मारपीट की गयी. बाद में उसे राज अस्पताल में भरती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.