25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकट खोने का न लें टेंशन

मिलेगा डुप्लीकेट टिकटनयी दिल्ली. अब ट्रेन टिकट खोने पर टेंशन नहीं लेने का. यदि टिकट कट-फट जाये, खो जाये या विकृत हो जाये, तो यात्री डुप्लीकेट टिकट ले सकते हैं. चार्ट बनने से पहले कटे-फटे/विकृत कन्फर्मड टिकट और आरएसी टिकट का डुप्लीकेट सभी ट्रेनों के लिए निकलवा सकते हैं. लेकिन, राजधानी और शताब्दी ट्रेनों के […]

मिलेगा डुप्लीकेट टिकटनयी दिल्ली. अब ट्रेन टिकट खोने पर टेंशन नहीं लेने का. यदि टिकट कट-फट जाये, खो जाये या विकृत हो जाये, तो यात्री डुप्लीकेट टिकट ले सकते हैं. चार्ट बनने से पहले कटे-फटे/विकृत कन्फर्मड टिकट और आरएसी टिकट का डुप्लीकेट सभी ट्रेनों के लिए निकलवा सकते हैं. लेकिन, राजधानी और शताब्दी ट्रेनों के लिए डुप्लीकेट टिकट जारी करने पर किराये का 25 फीसदी भुगतान आपको करना होगा. सामान्य श्रेणी की ट्रेनों में पहले 500 किमी पर 25 प्रतिशत और 500 किमी से ज्यादा दूरी पर 10 फीसदी अतिरिक्त किराया राशि देनी होगी. यदि आप चार्ट बनने के बाद डुप्लीकेट टिकट लेंगे, तो कटे-फटे या विकृत टिकट के लिए इतना ही भुगतान करना होगा. हां, टिकट गुम हो गया है, तो आपको 50 फीसदी राशि का भुगतान करना होगा, दूरी चाहे कितनी भी हो.ऐसे मिलेगा डुप्लीकेट टिकट1. पुलिस स्टेशन में एफआइआर करवायें2. स्टेशन सुपरिटेंडेंट से मिलें. यात्रा की तारीख, ट्रेन नंबर, बुकिंग दिनांक, पीएनआर नंबर और अपने नाम और उम्र का प्रमाण दें3. सेकेंड क्लास और स्लीपर क्लास के टिकट पर 50 रुपये और अन्य क्लास के लिए 100 रुपये चार्ज का भुगतान करने पर आपको डुप्लीकेट टिकट जारी करने का पत्र मिलेगा. इसे दिखा कर रिजर्वेशन काउंटर से आप डुप्लीकेट टिकट ले सकेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें