रांची: राज्य के 13 जिलों में मैट्रिक पास विद्यार्थियों की तुलना में इंटर की कम सीटें देखते हुए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने कॉलेजों में इंटरमीडिएट के तीनों संकायों (विज्ञान, वाणिज्य व कला) में सीटें बढ़ाने का निर्णय लिया है. साथ ही इस संबंध में कॉलेजों से प्रस्ताव मांगा है.
सत्र 2013-15 के लिए कॉलेज आवश्यकता अनुरूप सीटों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव जमा कर सकते हैं. सीटें राज्य स्थायी प्रस्वीकृति प्राप्त इंटर कॉलेजों, डिग्री कॉलेजों, अंगीभूत कॉलेजों में ही बढ़ायी जायेंगी. सीट बढ़ोतरी के लिए आवेदन 15 जुलाई तक जमा लिये जायेंगे.
अंगीभूत व डिग्री कॉलेज के प्राचार्य अपने विश्वविद्यालय के माध्यम से आवेदन जमा करेंगे. आवेदन में कॉलेजको वर्ग कक्ष, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, शिक्षकों की स्थिति, वर्ष 2013 में इंटर का रिजल्ट, विद्यार्थियों की संख्या के बारे में भी जानकारी देना अनिवार्य होगा. सीटें पूर्व में स्वीकृत सीटों के अतिरिक्त होंगी. कॉलेजों द्वारा जमा प्रस्ताव पर विचार के बाद ही जैक सीटें बढ़ाने की अनुमति देगी. कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि सीटों में बढ़ोतरी की अनुमति मिलने के बाद ही बढ़ी सीटों पर नामांकन लें.