संदर्भ : भीम सिंह मुंडा अपहरण कांडरांची. बुढ़मू थाना क्षेत्र की इटहे नदी के पास से 04 जुलाई की रात अपहृत निलय इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन भीम सिंह मुंडा का फिरौती के लिए अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सात में से एक अपराधी सुनील पासवान की गिरफ्तारी औरंगाबाद जिला के बारूण थाना क्षेत्र से, जबकि छह अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी रोहतास जिला के दरीहट थाना क्षेत्र से हुई थी. सात में से पांच अपराधी पलामू के रहनेवाले हैं . पुलिस ने अपराधियों के पास से हथियार और अन्य सामान की बरामद किये हैं. जबकि गिरोह के सरगना और मास्टर माइंड विनोद सिंह और कुणाल (पूर्व सेना का जवान) की तलाश में छापामारी जारी है. यह जानकारी बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में डीआइजी प्रवीण सिंह, एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी अनुप बिरथरे और ग्रामीण एसपी एसके झा ने संयुक्त रूप से दी. संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित भीम सिंह मुंडा ने बताया कि अपहरण के बाद अपराधियों ने उनसे कहा कि – उनके पास जानकारी है कि भीम सिंह मुंडा ने 60 करोड़ कमाये हैं. इसलिए फिरौती के रूप में उन्हें पांच करोड़ रुपये चाहिए. गिरफ्तार अपराधीललन पासवान (हुसैनाबाद), राकेश पांडेय (रेड़मा), बंता पासवान (हुसैनाबाद), संतोष पासवान (हुसैनाबाद), राजा बाबू कुमार (रोहतास), लव कुमार (रोहतास) और सुरेंद्र पासवान (हैदरनगर).
BREAKING NEWS
गिरफ्तार सात अपराधियों में पांच पलामू के
संदर्भ : भीम सिंह मुंडा अपहरण कांडरांची. बुढ़मू थाना क्षेत्र की इटहे नदी के पास से 04 जुलाई की रात अपहृत निलय इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन भीम सिंह मुंडा का फिरौती के लिए अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सात में से एक अपराधी सुनील पासवान की गिरफ्तारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement