एजेंसियां, लॉस एंजिल्स’टू हैव एंड हैव नॉट’ और ‘की लार्गो’ जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए खास पहचान रखनेवाली हॉलीवुड की प्रसिद्ध अदाकारा लॉरेन बकाल का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. मंगलवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत न्यूयॉर्क स्थित उनके घर में गयी. बकाल की बेहद आकर्षक छवि, आकर्षक आवाज और उत्तेजक भूमिकाओं ने उन्हें प्रसिद्धि दिलायी. बकाल और उनके पहले पति हंफ्री बोगार्ट वर्ष 1944 की ‘टू हैव एंड हैव नॉट’ की शूटिंग के दौरान मिले थे. यह उनकी एकसाथ पहली फिल्म थी. इस जोड़े ने 1945 में शादी कर ली. वर्ष 1957 में बोगार्ट के निधन तक यह जोड़ा साथ रहा. इसके बाद उन्होंने अभिनेता जैसन रोबार्ड्स जूनियर से शादी की. रोबार्ड्स का निधन 2000 में हो गया था. 16 सितंबर 1924 को ब्रोंक्स मंे बेटी जोन पर्सके के रूप में जन्मीं बकाल के नाम 72 फिल्में दर्ज हैं. बकाल को 1996 की फिल्म ‘द मिरर हैस टू फेसेज’ में सहायक भूमिका के लिए आस्कर के लिए नामांकित किया गया था. उन्हें अपनी मंच प्रस्तुतियों के लिए दो टोनी अवॉर्ड मिले. बकाल ने दो संस्मरण लिखे थे. इनमें से एक ‘लॉरेन बकाल : बाइ मायसेल्फ’ भी था, जिसे 1980 में नेशनल बुक अवॉर्ड मिला.
हॉलीवुड अभिनेत्री लॉरेन बकाल का निधन
एजेंसियां, लॉस एंजिल्स’टू हैव एंड हैव नॉट’ और ‘की लार्गो’ जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए खास पहचान रखनेवाली हॉलीवुड की प्रसिद्ध अदाकारा लॉरेन बकाल का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. मंगलवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत न्यूयॉर्क स्थित उनके घर में गयी. बकाल की बेहद आकर्षक छवि, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement