रांची: हरमू रोड स्थित दिगंबर जैन भवन में आयोजित विश्वकर्मा एकीकरण अभियान के दूसरे दिन खुला अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएन विश्वकर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है कि विश्वकर्मा के पांचों पुत्र लोहार, बढ़ई, ठठेरा, कुम्हार एवं सोनार एक मंच पर आयें. श्री विश्वकर्मा ने कहा कि आज देश में हमारी आबादी 9.5 प्रतिशत होने के बाद भी हमें सत्ता से दूर रखा गया है. आजादी के 67 सालों में भी हमारा समाज का विकास दर बढ़ नहीं सका है. देश व दुनिया जहां आगे जा रहा है. हम दिनों दिन पीछे जा रहे हैं. राज्य सरकार व केंद्र सरकार के द्वारा भी हमारे उत्थान के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. राजनीतिक पार्टियां भी चुनाव के समय में हमसे केवल वोट लेने आती हैं. श्री विश्वकर्मा ने कहा कि समाज के लोगों की भागीदारी हो इसके लिए हमारा संगठन झारखंड के चुनाव में भी भाग लेगा. इसके लिए राज्य में कोर कमेटी का गठन किया जायेगा. कमेटी सभी पार्टियों को पत्र लिख कर यह मांग करेगी कि वह हमें राज्य में चुनाव लड़ने के लिए 10 सीटें दें अगर हमें सीटें नहीं मिलती है तो फिर हम चुनाव मैदान में उतरेंगे. कार्यक्रम में आये विपिन सुतार ने कहा कि महाराष्ट्र की तर्ज पर यहां भी विश्वकर्मा सेना का गठन किया जायेगा. मंगलवार के कार्यक्रम को राजनाथ विश्वकर्मा, छोटे लाला यशवंता, डॉ मंजू विश्वकर्मा, राममनोहर ताम्रकार, हरि लाल विश्वकर्मा, दुर्गेश पांचाल, बीएल विश्वकर्मा, आरके विश्वकर्मा आदि ने संबोधित किया.
विश्वकर्मा के पांचों पुत्र एक हो: जेएन विश्वकर्मा (पढ़ कर लगायें)
रांची: हरमू रोड स्थित दिगंबर जैन भवन में आयोजित विश्वकर्मा एकीकरण अभियान के दूसरे दिन खुला अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएन विश्वकर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है कि विश्वकर्मा के पांचों पुत्र लोहार, बढ़ई, ठठेरा, कुम्हार एवं सोनार एक मंच पर आयें. श्री विश्वकर्मा ने कहा कि आज देश में हमारी आबादी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement