फोटो—चिकू 18 अगस्त को आयोजित होगी प्रतियोगिता- 18 साल से नीच उम्र के प्रतिभागी टीम में नहीं होंगे शामिल लाइफ रिपोर्टर @ रांचीश्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में दही-हाड़ी प्रतियोगिता का आयोजन 18 अगस्त को होगा. लोग इस प्रतियोगिता का लुत्फ पांच घंटे तक लाइव लेंगे. शाम में अलबर्ट एक्का चौक से सर्जना चौक तक रोड ब्लॉक कर दिया जायेगा. यह जानकारी मंगलवार को आयोजन समिति के संरक्षक अजय मारू और अध्यक्ष संजय सेठ ने दी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 16 अगस्त तक केडिया साइकिल स्टोर से फॉर्म लिया जा सकता है. प्रवेश शुल्क 1100 रुपये है. महिलाओं के लिए 20 और पुरुष के लिए 30 फुट वाली दही हाड़ी स्थापित होगी. महिलाओं के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था होगी. दो एलइडी का बड़ा स्क्रीन लगेगा. ताशा पार्टी आकर्षक का केंद्र होगा. 17 अगस्त को झांकी सजायी जायेगी. इसमें 10 वर्ष के बच्चे शामिल हो सकेंगे. प्रतियोगिता में 18 साल से कम उम्र के प्रतिभागी शामिल नहीं हो पायेंगे. सेवा सदन, गुरुनानक अस्पताल और सदर अस्पताल की ओर से चिकित्सीय टीम और एंबुलेंस की व्यवस्था होगी. इस मौके पर पवन शर्मा, संजय जायसवाल, प्रदीप मोदी, राज वर्मा, विकास सिंह, मुकेश, मनोज और शरद आदि मौजूद थे.पुरुष विजेता को 75 तो महिला टीम को 25 हजारदही-हाड़ी प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए इनाम की राशि भी तय हो गयी है. पुरुष विजेता को 75 हजार और महिला टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा. टीम को आठ मिनट में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेना होगा. टाइम पर नजर रखने के लिए स्टॉप वाच लगेगी. भजन संध्या में अनिल शर्मा की टीम इस अवसर पर शाम को भजन संध्या आयोजित होगी. इसमें प्रसिद्ध भजन गायक अनिल शर्मा आकर्षण का केंद्र होंगे. वह अपने गानों से लोगों को झुमाएंगे. विपुल नायक अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगे. वह कृष्ण लीला, कृष्ण जन्म, गोवर्द्धन लीला और महारास कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे.
BREAKING NEWS
पांच घंटे तक दही-हाड़ी प्रतियोगिता का लुत्फ
फोटो—चिकू 18 अगस्त को आयोजित होगी प्रतियोगिता- 18 साल से नीच उम्र के प्रतिभागी टीम में नहीं होंगे शामिल लाइफ रिपोर्टर @ रांचीश्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में दही-हाड़ी प्रतियोगिता का आयोजन 18 अगस्त को होगा. लोग इस प्रतियोगिता का लुत्फ पांच घंटे तक लाइव लेंगे. शाम में अलबर्ट एक्का चौक से सर्जना चौक तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement