शिक्षा मंत्री ने दिया निर्देशप्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशक के साथ की बैठक रांची. शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने मंगलवार को शिक्षक नियुक्ति की स्थिति की समीक्षा की. इससे पहले प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. शिक्षा मंत्री ने शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है. शिक्षा मंत्री ने कक्षा एक से पांच में शिक्षक नियुक्ति के लिए अब तक जारी हुए मेरिट लिस्ट की जानकारी ली. शिक्षा विभाग द्वारा 31 जुलाई तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरा करने को कहा गया था. अब तक मात्र रांची जिले में शिक्षक नियुक्ति का मेरिट लिस्ट जारी हुआ है. कई जिलों में मेरिट लिस्ट तैयार होने के बाद भी उपायुक्त द्वारा स्वीकृति नहीं दिये जाने के कारण मेरिट लिस्ट जारी नहीं हुआ है. शिक्षा मंत्री ने जल्द सभी उपायुक्त व जिला शिक्षा अधीक्षक की बैठक बुलाने को कहा. 19 अगस्त को सभी जिला शिक्षा अधीक्षक की बैठक होगी. बैठक में कक्षा एक से पांच में शिक्षक नियुक्ति की समीक्षा होगी. शिक्षा मंत्री ने माध्यमिक विद्यालयों में भी शिक्षक नियुक्ति की तैयारी की जानकारी ली. 338 अपग्रेड उच्च विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति के लिए परीक्षा 28 अगस्त को होगी. जबकि राजकीयकृत उच्च विद्यालय व 800 से अधिक अपग्रेड उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लियर हो गया है. नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए अधियाचना कार्मिक विभाग को भेज दिया गया है.
BREAKING NEWS
नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरा करने का निर्देश
शिक्षा मंत्री ने दिया निर्देशप्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशक के साथ की बैठक रांची. शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने मंगलवार को शिक्षक नियुक्ति की स्थिति की समीक्षा की. इससे पहले प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. शिक्षा मंत्री ने शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है. शिक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement