रेहला(पलामू). भाजपा ने मंगलवार को रेहलाखुर्द में मिलन समारोह का आयोजन किया़ मिलन समारोह की अध्यक्षता युवा नेता प्रमोद दीक्षित व संचालन अरुण सिंह ने किया़ मिलन समारोह में पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के समक्ष कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की़ सभी का श्री चंद्रवंशी ने स्वागत किया़ मौके पर रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि मैं विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नया व्यक्ति नहीं हूँ़ इस क्षेत्र का दो बार प्रतिनिधित्व कर चुका हूं. अपने कार्यकाल के दौरान मैंने क्षेत्र में विकास की लंबी लकीर खींची है़ अन्य नेताओं की तरह आश्वासनों व वादों में विश्वास नहीं करता, बल्कि विकास की राजनीति व सबके साथ की बात करता हूं. उन्होंने कहा कि राजद अपने नीति सिद्घांतांे से भटक गया है. राजद में दम घुट रहा था़ जनता के भावनाओं को समझते हुए भाजपा में शामिल हुआ हूं. मौके पर वशिष्ट दीक्षित, रामचंद्र यादव, शंभु चंद्रवंशी, नंदा दीक्षित, प्रियव्रत सिंह, शारदा दीक्षित, प्रेम दीक्षित, श्रीकांत दीक्षित, अवनी गिरी, मुरली तिवारी, राजकुमार चौधरी, नरेश पासवान, कसमुद्दीन बैठा, सुदामा साव, बबन पाठक, श्यामबिहारी चौधरी, कामता दीक्षित, सुखाड़ी दीक्षित, रजलू पासवान, नीरज दीक्षित, रबिशंकर तिवारी सहित कई लोग शामिल थे.
वादों का नहीं, विकास की बात करता हूं : चंद्रवंशी
रेहला(पलामू). भाजपा ने मंगलवार को रेहलाखुर्द में मिलन समारोह का आयोजन किया़ मिलन समारोह की अध्यक्षता युवा नेता प्रमोद दीक्षित व संचालन अरुण सिंह ने किया़ मिलन समारोह में पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के समक्ष कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की़ सभी का श्री चंद्रवंशी ने स्वागत किया़ मौके पर रामचंद्र चंद्रवंशी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement