एजेंसियां, नयी दिल्लीसंसद में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस और तेलुगु देशम पार्टी के सांसद एक कमरे को लेकर आपस में भिड़ गये. तेदेपा ने आरोप लगाया कि टीएमसी सांसदों ने उनके कमरे के बाहर लगी नेम प्लेट हटा दी. टीएमसी सांसदों ने इस आरोप का खंडन किया. झगड़ा कमरा नंबर पांच को लेकर हुआ. तेदेपा का दावा है कि यह कमरा उनके सांसदों के लिए आवंटित है, जबकि टीएमसी सांसद इसे अपना कमरा बता रहे हैं. इसको लेकर झगड़ा बढ़ गया. तेदेपा ने संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडु से शिकायत की है. उधर, तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि तेदेपा का आरोप बेबुनियाद है. टीएमसी सांसद सुदीप बंदोप्पाध्याय ने कहा कि हमने कुछ नहीं किया है और गलत आरोप लगाये जा रहे हैं. महिला जज के गंभीर आरोपों की जांच होराज्यसभा में मंगलवार को मनोनीत सदस्य और प्रख्यात कानूनविद केटीएस तुलसी ने शून्यकाल में महिला न्यायाधीश द्वारा हाइकोर्ट के एक वरिष्ठ न्यायाधीश पर गंभीर आरोप लगाये जाने का मुद्दा उठाते हुए इसकी जांच कराने और दोषी पक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. कहा, मप्र की महिला जज की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट जनवरी, 2014 तक उत्कृष्ट थी. उन्होंने कहा कि अभी तक इस मामले में क्या कोई कार्रवाई की गयी, क्या कोई जांच हुई और क्या कोई प्राथमिकी दर्ज की गयी. हालांकि, उप सभापति पीजे कुरियन ने कहा कि यह मामला भारत के प्रधान न्यायाधीश के समक्ष विचाराधीन है और हमें इस बारे में टिप्पणी करने से बचना चाहिए. रेखा ने लिया राज्यसभा की बैठक में हिस्सा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और सिने तारिका रेखा के राज्यसभा में अनुपस्थित रहने को लेकर पिछले दिनों उठे विवाद के बीच रेखा मंगलवार को उच्च सदन में आयी और शून्यकाल की कार्रवाई को गौर से देखा. रेखा सदन में आने के बाद मनोनीत सदस्यों की सीट पर अन्य मनोनीत सदस्य अनु आगा एवं अशोक गांगुली के बीच बैठीं. उच्च सदन में रेखा के अलावा अभिनेत्री राखी सावंत सदन की दर्शक दीर्घा में नजर आयी. हाल ही में रामदास अठावले की अगुवाई वाली पार्टी आरपीआइ (ए) में शामिल हुई राखी ने कुछ देर तक दर्शक दीर्घा में बैठ कर सदन की कार्रवाई को देखा. 1990 से नहीं छापे जा रहे एक रुपये के नोट सरकार ने बताया कि एक रुपये के नोटों का मुद्रण वर्ष 1990 से बंद है, लेकिन वैध मुद्रा के रूप में जारी होने की वजह से ये नोट चल रहे हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक 50 पैसे, एक रुपये, दो रुपये, 5 रुपये और 10 रुपये के अंकित मूल्य के सिक्के जारी करता है. जेटली ने परवेज हाशमी के प्रश्न के उत्तर में बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक से मिली सूचना के अनुसार, मार्च 2013 की स्थिति के अनुसार, जो सिक्के परिचालन मंे हैं उनकी संख्या 84.727 अरब नग है. पाक की ओर से संघर्षविराम पर जतायी चिंता राज्यसभा में जदयू के पीके वर्मा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान द्वारा सीमा पर 19 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया जा चुका है. इन संषर्घविराम उल्लंघन के पीछे पड़ोसी देश का मकसद घाटी में उग्रवादियों की घुसपैठ कराना होता है. वर्मा ने कहा कि आतंकवादियों का प्रयास रहता है कि वे इस समय घाटी में घुसपैठ करें और जाड़े के समय आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दें. सोमवार को सीमा सुरक्षा बल के एक काफिले पर हमला किया गया, जिसमें 6 लोग घायल हो गये. छह माह माओवादी हिंसा में 181 मौतें हुई लोकसभा में शोभा करंदलाजे के प्रश्न के उत्तर में गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि देश के 17 राज्यों के 141 जिलों में वामपंथी उग्रवादी गतिविधियां देखी गयी हैं, जिनमें से 9 राज्यों के 59 जिलों में हिंसा की घटनाएं हुई हैं. जनवरी से 30 जून तक छह महीने में देश में माओवादी हिंसा की 600 घटनाएं सामने आयी हैं, जिनमें 181 मौतें हुई हैं. इसमें जमुई में 25 घटनाओं में 9 मौतें, बिजापुर में 50 घटनाओं में 23 मौतें, सुकमा में 47 घटनाओं में 24 मौतें, दुमका में 2 घटनाओं में 9 मौतें, खूंटी में 24 घटनाओं में 5 मौतें, पश्चिम सिंहभूमि में 13 घटनाओं में 11 मौतें, गढ़चिरौली में 42 घटनाओं में 22 मौतें, कोरापुट में 14 घटनाओं में 6 मौतें और मलकानगिरि में 32 घटनाओं में 6 मौतें हुए. सरस्वती के भूजल प्रवाह का पता लगाया जायेगा जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने लोकसभा में पेश ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा कि सरकार विलुप्त सरस्वती नदी के भूजल प्रवाह का पता लगाने और उसे पुनर्जीवित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. कहा, ‘मैंने भूजल पुनर्भरण अधिकारियों से कहा है कि वह सरस्वती के मार्ग और उसके भूजल का पता लगा कर इस विलुप्त नदी को पुनर्जीवित करें. यह साबित हो चुका है कि सरस्वती नदी मिथक नहीं है, बल्कि अब ऐसे वैज्ञानिक साक्ष्य उपलब्ध हैं, जो उसके अस्तित्व को साबित करते हैं. दहेज कानून की समीक्षा का कोई प्रस्ताव नहीं गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने लोकसभा में सदस्यों के सवालों के लिखित जवाब में बताया कि दहेज के झूठे मामलों के आधार पर दहेज कानून की समीक्षा करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. दहेज के झूठे मामले दर्ज किये जाने और दहेज कानून के दुरुपयोग के कुछ मामले रिपोर्ट किये गये हैं, लेकिन इस बारे में कोई विशिष्ट आंकड़े नहीं रखे जाते. उन्होंने इसी के संदर्भ में बताया कि दहेज के झूठे मामलों के आधार पर दहेज कानून की समीक्षा करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. ई-रिक्शा चालकों को अस्थायी लाइसेंस देंराज्यसभा के शून्यकाल में भाजपा के विजय गोयल ने कहा कि राजधानी में दो लाख ई-रिक्शा चालकों के घरों में चूल्हा नहीं जलने का संकट पैदा हो गया है, क्योंकि हाइकोर्ट ने इनके परिचालन पर रोक लगा दी है. कहा, इनमें से अधिकतर ई-रिक्शा चालक अन्य जगहों से राजधानी में आये हैं और यह रोक लगने से उनका रोजगार छिन गया है. गोयल ने कहा कि सरकार को इन ई-रिक्शा चालकों को फौरन कोई राहत प्रदाान करनी चाहिए और उनको अस्थायी लाइसेंस प्रदान करने चाहिए.
BREAKING NEWS
कमरे के लिए भिड़े टीडीपी-टीएमसी के सांसद
एजेंसियां, नयी दिल्लीसंसद में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस और तेलुगु देशम पार्टी के सांसद एक कमरे को लेकर आपस में भिड़ गये. तेदेपा ने आरोप लगाया कि टीएमसी सांसदों ने उनके कमरे के बाहर लगी नेम प्लेट हटा दी. टीएमसी सांसदों ने इस आरोप का खंडन किया. झगड़ा कमरा नंबर पांच को लेकर हुआ. तेदेपा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement