कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचे रांची21 अगस्त को झारखंड के सबसे बड़े पावर ग्रिड का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे मोदीवरीय संवाददाता, रांची.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अगस्त को रांची पहुंचेंगे. श्री मोदी प्रभात तारा स्कूल के समीप स्थित मैदान से झारखंड के सबसे बड़े पावर ग्रिड का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. पावर ग्रिड का निर्माण इटकी और बेड़ो प्रखंड की सीमा पर स्थित गड़गांव में हुआ है. इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. पंडाल निर्माण का कार्य भी जारी है. उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. इधर, भाजपा भी उनके स्वागत की तैयारी में जुट गयी है. भाजपा ने जिला अध्यक्षों को टॉस्क दिया है. इन्हें दो दिनों के अंदर जिला प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित कर बैठक करने को कहा गया है. साथ ही अपने अपने जिलों से कार्यकर्ताओं को लेकर रांची पहुंचने का निर्देश दिया है. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का यह पहला झारखंड दौरा है. लोकसभा चुनाव से पूर्व इसी मैदान में भाजपा की ओर से विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया था. इसमें राज्य भर से लाखों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक जुटे थे.
BREAKING NEWS
मोदी के कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने जिलाध्यक्षों को दिया टॉस्क
कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचे रांची21 अगस्त को झारखंड के सबसे बड़े पावर ग्रिड का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे मोदीवरीय संवाददाता, रांची.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अगस्त को रांची पहुंचेंगे. श्री मोदी प्रभात तारा स्कूल के समीप स्थित मैदान से झारखंड के सबसे बड़े पावर ग्रिड का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. पावर ग्रिड का निर्माण इटकी और बेड़ो प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement