24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिन में प्रतिवेदन जमा करें

प्रधानाध्यापकों की बैठकनगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड संसाधन केंद्र अधौरा में प्रखंड के सभी मध्य, उत्क्रमित मध्य, प्राथमिक, उत्क्रमित प्राथमिक व नव प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की विशेष बैठक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण चौबे की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित प्रधानाध्यापकों को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्री चौबे ने कहा कि प्रयास कार्यक्रम को […]

प्रधानाध्यापकों की बैठकनगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड संसाधन केंद्र अधौरा में प्रखंड के सभी मध्य, उत्क्रमित मध्य, प्राथमिक, उत्क्रमित प्राथमिक व नव प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की विशेष बैठक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण चौबे की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित प्रधानाध्यापकों को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्री चौबे ने कहा कि प्रयास कार्यक्रम को हर हाल में धरातल पर उतारने के लिए तन-मन से काम करना है. उन्होंने कहा कि विद्यालय में नामांकित छात्र संख्या का कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति हर हाल में होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कई विद्यालयों में एक ही बच्चे का नाम दो विद्यालय में है. सीआरपी उसकी जांच कर डबल नामांकन को दूर करायें तथा 15 दिन के अंदर प्रतिवेदन दें. उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को विद्यालय में चाइल्ड प्रोफाइल तैयार रखने, मध्याह्न भोजन का मेन्यू लागू करने, प्रथम वर्ग के बच्चों का आंगनबाड़ी केंद्र से नामांकन का मिलान करने तथा प्रत्येक माह प्रयास कार्यक्रम के तहत किये जाने वाले कार्य का प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह विद्यालय में हर हाल में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी आयोजित किया जाना चाहिए. बैठक में बीपीओ गोपाल सिंह यादव, आमोद रंजन, बीआरपी रायचंद प्रसाद, सीआरपी शोभा पांडेय, शक्ति दास सिन्हा, अजय प्रसाद, प्रशांत कुमार देव सहित सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें