विजयी प्रतिभागी स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित होंगेनगरऊंटारी (गढ़वा). स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में मंगलवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता चार ग्रुपों में आयोजित किया गया था. ग्रुप ए के लिए शिक्षा का उद्देश्य, चरित्र निर्माण या व्यवसाय की प्राप्ति विषय निर्धारित था. जिसमें मां नगीनाशाही महिला महाविद्यालय की गायत्री चौबे प्रथम, उसी महाविद्यालय की खुशबू पांडेय द्वितीय तथा शंकर प्रताप देव डिग्री महाविद्यालय के प्रियंका चौबे ने तृतीय स्थान प्राप्त की. ग्रुप बी के लिए देश की आर्थिक विकास में आम नागरिकों की भूमिका विषय निर्धारित था, जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल की पल्लवी जायसवाल ने प्रथम उसी विद्यालय के काजल सिंह द्वितीय तथा सरस्वती विद्या मंदिर की अतिथि कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त की. ग्रुप सी के लिए पर्यावरण संरक्षण विषय निर्धारित था जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल के अविनाश कुमार व सरस्वती विद्यालय मंदिर के प्रकाश चंद्र पांडेय ने प्रथम, डीएवी के मिनु जायसवाल ने द्वितीय तथा रामाश्रम विद्या निकेतन की खुशबू कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त की. ग्रुप डी के लिए स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी की भूमिका विषय निर्धारित था जिसमें रामाश्रम विद्या निकेतन की लाडली कुमारी ने प्रथम, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के अमन कुमार देव ने द्वितीय तथा डीएवी के अंकित तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किये. भाषण प्रतियोगिता के सभी विजेता प्रतिभागियों को 15 अगस्त को अनुमंडलीय मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा. ग्रुप ए व बी के लिए आयोजित प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सेवानिवृत्त शिक्षक श्याम बिहारी शुक्ल व सीता राम तथा ग्रुप सी व डी के लिए आयोजित प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में उच्च विद्यालय चित्तविश्राम के शिक्षक वीरेंद्र पांडेय, अनुमंडलीय पेंशनर समाज के अध्यक्ष गदाधर पांडेय, सेवा निवृत्त शिक्षक दयावंत शर्मा थे. प्रतियोगिता का संचालन सेवा निवृत्त शिक्षक शिव शंकर प्रसाद व मध्य विद्यालय भोजपुर के शिक्षक देवशंकर प्रसाद ने किया. मौके पर शिव नारायण चौबे, रामानुज सिंह, नेयाजुद्दीन अंसारी, प्रमिला कुमारी, सीमा कुमारी, सोनम कुमारी, सुभाष चंद्र झा, मनोज कुमार, राजीव कुमारी व रविकांत पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे.
भाषण प्रतियोगिता में कई बच्चों ने लिये भाग
विजयी प्रतिभागी स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित होंगेनगरऊंटारी (गढ़वा). स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में मंगलवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता चार ग्रुपों में आयोजित किया गया था. ग्रुप ए के लिए शिक्षा का उद्देश्य, चरित्र निर्माण या व्यवसाय की प्राप्ति विषय निर्धारित था. जिसमें मां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement