25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका का इसलामिक स्टेट पर हमले जारी

त्रमानवीय मदद भी की एजेंसियां, वाशिंगटनअमेरिका ने इराक में इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवांट (आइएसआइएल) के ठिकानों पर हमले जारी रखे हैं. इसके साथ ही सिंजर पर्वत पर फंसे हजारों लोगों को मानवीय मदद भी जारी रखी.अमेरिकी केंद्रीय कमान ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी सैन्य बलों ने आइएसआइएल की चार चौकियों विस्थापितों की […]

त्रमानवीय मदद भी की एजेंसियां, वाशिंगटनअमेरिका ने इराक में इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवांट (आइएसआइएल) के ठिकानों पर हमले जारी रखे हैं. इसके साथ ही सिंजर पर्वत पर फंसे हजारों लोगों को मानवीय मदद भी जारी रखी.अमेरिकी केंद्रीय कमान ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी सैन्य बलों ने आइएसआइएल की चार चौकियों विस्थापितों की रक्षा के लिए सिंजर पर्वत के पास आइएसआइएल के कई वाहनों पर सफलतापूर्वक हवाई हमले किये. अमेरिकी लड़ाकू विमान ने सिंजर पर्वत के दक्षिण पश्चिम में इसलामिक स्टेट की चौकी पर हमला कर उसे नष्ट कर दिया. इसी स्थान पर अमेरिकी लड़ाकू विमान ने सशस्त्र लोगों को ले जा रहे एक वाहन और हथियारों से भरे ट्रक पर हमला कर दोनों को तबाह कर दिया. सिंजर शहर के दक्षिण में स्थित इसलामिक स्टेट की चौकी पर भी हमला कर उसे तबाह किया. इसके अलावा उन्होंने एक सशस्त्र ट्रक और एक तेज गति से चलनेवाले बहुउद्देश्यीय वाहन पर हमला बोल कर दोनों को नष्ट किया. इसलामिक स्टेट के कई चौकियों को किया तबाह पेंटागन ने कहा कि अमेरिकी फाइटर प्लेनों ने सिंजर के दक्षिण पूर्व में इसलामिक स्टेट की एक अन्य चौकी पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद उसने सिंजर पर्वत के पूर्व में स्थित आइएसआइएल की एक अन्य चौकी पर हमला कर संगठन के एक ट्रक को नष्ट कर दिया. यजीदियों को दी राहत सामाग्री अमेरिकी सेना ने सिंजर पर्वत पर आइएसआइएल से डर कर छिपे हजारों इराकी नागरिकों के लिए सोमवार को पांचवीं बार भोजन और पानी हवाई मार्ग से गिराया. एक सी-17 और तीन सी-130 मालवाहक विमानों ने एक साथ 76 बंडल गिराये. अभी तक अमेरिकी सेना ने 85 हजार से ज्यादा भोजन के पैकेट और 20 हजार गैलन पेयजल उपलब्ध कराया है. कोट:”आपात स्थिति अभी खत्म नहीं हुई है. हमें मानवीय मदद जारी रखने की जरूरत है. हमें इस प्रयास की सुरक्षा की जरूरत है. लक्षित ठिकानों के बारे में हमने देखा है कि पहले खुले में रहनेवाले इसलामिक स्टेट बल अब दूर-दूर होकर लोगों के बीच छिपने लगे हैं.विलियम मेविले, लेफ्टिनेंट जनरल, ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ नये इराकी प्रधानमंत्री को पूरा सहयोग : ओबामा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इराक में हैदर अल आबिदी को नया प्रधानमंत्री नामित किये जाने को ‘आगे की दिशा में उठाया गया एक अहम कदम’ करार देते हुए कहा है कि वह इस नये इराकी नेता को पूरा सहयोग करेंगे. ओबामा ने सोमवार को कहा,’आज, इराक ने निर्णायक प्रयास के तहत आगे की दिशा में प्रमुख कदम उठाया है. इराक के राष्ट्रपति मासूम ने मंगलवार को डॉ हैदर अल आबिदी को नया पीएम मनोनीत किया. इराकी संविधान के तहत ऐसी नयी सरकार गठित करने की दिशा में उठाया गया यह एक महत्वपूर्ण कदम है. जो इराक के विभिन्न समुदायों को एकजुट रख सकती है. छुट्टियां बिताने मैसाचुसेट्स के विनेयार्ड पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति ने आबिदी को फोन कर कहा कि वह जल्द से जल्द से एक ऐसी समावेशी कैबिनेट का गठन करें, जिसमें सभी की भागीदारी हो. ओबामा ने कहा कि नये इराकी नेतृत्व के सामने काफी मुश्किल लक्ष्य है. यह सरकार समावेशी ढंग से शासन और अपने संकल्प की दिशा में कदम उठा कर इराकी नागरिकों का भरोसा फिर से हासिल कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें