रांची विवि ने संस्कृत, गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान आदि विषयों में सीटें भरने का उपाय खोजा मुख्य संवाददातारांची : आइए में अगर किसी विद्यार्थी ने विषय नहीं रखा है, लेकिन वह संस्कृत, गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान आदि विषयों में बीए ऑनर्स करना चाहता है, तो अनुमति दी जायेगी. विवि द्वारा इससे संबंधित रेगुलेशन स्वीकृत होने के बाद ही नामांकन लिया जा सकेगा. प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन की अध्यक्षता में सोमवार को उक्त विषय पर कमेटी की बैठक हुई. कमेटी में डीएसडब्ल्यू डॉ एससी गुप्ता, डीन सोशल साइंस डॉ एसपी सिंह व रांची वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ मंजु सिन्हा शामिल हैं. डॉ मंजु सिन्हा ने ही उक्त विषय को विवि के समक्ष रखा था, इसके बाद कुलपति ने कमेटी गठित की थी. बैठक में बताया गया कि आइएससी के विद्यार्थियों को आर्ट्स या कॉमर्स में पढ़ने की छूट है. इसी प्रकार आइकॉम के विद्यार्थियों को आर्ट्स में पढ़ने की छूट है, लेकिन आइए के विद्यार्थियों के पास कोई विकल्प नहीं था. इसे देखते हुए उक्त निर्णय लिया गया. कमेटी ने आज इस पर अपनी स्वीकृति दे दी. इससे संबंधित रिपोर्ट कुलपति के बाद एकेडमिक काउंसिल, सिंडिकेट व सीनेट में रखी जायेगी. इसके बाद इसे राज्य सरकार व राज्यपाल के पास रेगुलेशन स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा.
BREAKING NEWS
आइए में विषय नहीं लिये भी बीए ऑनर्स कर सकते हैं
रांची विवि ने संस्कृत, गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान आदि विषयों में सीटें भरने का उपाय खोजा मुख्य संवाददातारांची : आइए में अगर किसी विद्यार्थी ने विषय नहीं रखा है, लेकिन वह संस्कृत, गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान आदि विषयों में बीए ऑनर्स करना चाहता है, तो अनुमति दी जायेगी. विवि द्वारा इससे संबंधित रेगुलेशन स्वीकृत होने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement