आज अंतरराष्ट्रीय यूथ दिवसलाइफ रिपोर्टर @ रांचीहर वर्ष 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय यूथ दिवस मनाया जाता है. यूनाइटेड नेशन ने पहली बार 1998 ने यूथ दिवस की शुुरुआत की थी. इस दिन समाज के विकास में युवाओं के योगदान को सेलिबे्रट किया जाता है. आज की युवा पीढ़ी पूरे विश्व के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. टेक्नो फ्रेंडी युवा समाज की अगुवाई करने में भी पीछे नहीं हैं. लाइफ @ रांची में आज ऐसी ही कुछ युवा प्रतिभा के बारे में बताया जा रहा है, जो अपने शहर और राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं. रांची के संजीव चार राज्यों के हेडसंजीव कुमारजॉब : डेल में रिजनल सेल्स मैनेजरजन्मस्थान : डोरंडा, रांचीपिता : स्व. नरेंद्र सिन्हा शिक्षा : भारती विद्यापीठ से एमबीएराजधानी में पले बढ़े संजीव कुमार मल्टी नेशनल कंपनी डेल में रिजनल सेल्स मैनेजर हैं. उनके पास महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, गोवा के साथ ही मुंबई रिजन का जिम्मा है. रांची डोरंडा में जन्मे संजीव कुमार शुरुआती पढ़ाई यही हुई. उनके पिता (स्व.) नरेंद्र नारायण सिन्हा रांची नगर निगम में कार्यालय अधीक्षक थे. महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित भारती विद्यापीठ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से मार्केटिंग में एमबीए किया. वर्ष 2000-04 तक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत थे. इसके बाद दो साल एचसीएल में रहे. वर्ष 2006-07 में एयरटेल में योगदान दिया. इसके बाद वर्ष 2007 में डेल में सेल्स मैनेजर के पद पर योगदान दिया. आज रिजनल मैनेजर है. संजीव कुमार को 10 साल के लिए अमेरिका का वीजा भी मिला हुआ है. लॉज एंजिल्स, लंदन, स्विट्जरलैंड, पेरिस, सिंगापुर आदि का दौरा कर चुके संजीव आज भी रांची को ही अपना पसंदीदा स्थान बताते हैं. उनका मन यहीं लगा रहता है. उनके अनुसार झारखंड के पिछड़ा होने का सबसे बड़ा कारण है यहां स्थिर सरकार का न होना. इससे निर्णय लेने में परेशानी आती है. रांची और झारखंड में मिनिरल रिसोर्स के साथ ही ह्यूमन रिसोर्स भी प्रचुर है. यहां के लोग मेहनती हैं. युवाओं को चाहिए कि वे क्वालिटी पर ध्यान दें, न की क्वांटिटी पर.
BREAKING NEWS
बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं हमारे युवा
आज अंतरराष्ट्रीय यूथ दिवसलाइफ रिपोर्टर @ रांचीहर वर्ष 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय यूथ दिवस मनाया जाता है. यूनाइटेड नेशन ने पहली बार 1998 ने यूथ दिवस की शुुरुआत की थी. इस दिन समाज के विकास में युवाओं के योगदान को सेलिबे्रट किया जाता है. आज की युवा पीढ़ी पूरे विश्व के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement