रांची विवि के कुलपति के साथ शिक्षकों की वार्तामांगें नहीं मानी गयीं तो 21 से अनिश्चितकालीन हड़तालमुख्य संवाददातारांची : रांची विवि में 16 वर्षीय व 25 वर्षीय कालबद्ध प्रोन्नति के मामले में कुलपति डॉ एलएन भगत, प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन व रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी के साथ शिक्षकों की एक टीम राजभवन जायेगी. टीम के सदस्य राजभवन में ओएसडी (जे) से मिलकर प्रोन्नति अधिसूचना में आ रही बाधा को दूर करेंगे. इस टीम में शिक्षकों की तरफ से डॉ शाहिद हसन, डॉ जयंती अशोक रहेंगे. यह निर्णय सोमवार को कुलपति से मिलने गये रांची विवि शिक्षक संघ के सदस्यों के साथ हुई वार्ता में लिया गया. इस अवसर पर विवि की तरफ से रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी, प्रॉक्टर डॉ दिवाकर मिंज, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ प्रीतम कुमार व अन्य उपस्थित थे. शिक्षकों ने बताया कि इस मामले में विवि ने अपने अधिवक्ता सहित महाधिवक्ता से राय ली है. इसमें कहा गया है कि बिहार के राज्यपाल द्वारा जारी पत्र अभी भी वैध है, इसलिए इसके आधार पर प्रोन्नति देने में कोई परेशानी नहीं है. वार्ता में शिक्षकों ने समय पर वेतन भुगतान की मांग की. इसके अलावा वेतन निर्धारण कर राशि का भुगतान करने की भी मांग की. शिक्षकों ने एसएस मेमोरियल कॉलेज की जमीन का मुद्दा भी उठाया. इस पर प्रॉक्टर डॉ दिवाकर मिंज ने कहा कि कॉलेज की जमीन पर कोई खतरा नहीं है. यह मामला अभी न्यायालय में चल रहा है. कॉलेज की जमीन किसी और को नहीं दी जायेगी. शिक्षकों ने कुलपति से कहा है कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो शिक्षक 21 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. वार्ता के क्रम में शिक्षकों की तरफ से डॉ प्रमोद पांडेय, डॉ हरिओम पांडेय, डॉ शाहिद अख्तर,डॉ रमेश शरण, डॉ एके मलकानी, डॉ मिथिलेश, डॉ एलके कुंदन, डॉ तेज कौर, प्रो आनंद ठाकुर, डॉ एसएम अब्बास, डॉ एचबी सिंह, डॉ एक्यू जिलानी, डॉ सुधा उपाध्याय, डॉ एसके झा व अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए राजभवन जायेंगे शिक्षक (तसवीर कौशिक की)
रांची विवि के कुलपति के साथ शिक्षकों की वार्तामांगें नहीं मानी गयीं तो 21 से अनिश्चितकालीन हड़तालमुख्य संवाददातारांची : रांची विवि में 16 वर्षीय व 25 वर्षीय कालबद्ध प्रोन्नति के मामले में कुलपति डॉ एलएन भगत, प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन व रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी के साथ शिक्षकों की एक टीम राजभवन जायेगी. टीम के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement