28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मास्को में एक बड़ी मोटर पार्ट्स कंपनी के निदेशक हैं

शंभु कुमारबिजनेस : मोटर पार्ट्स कंपनी गुलारी के निदेशकशिक्षा : बोकारो स्टील सिटीवर्ष 1991 : रूस की राजधानी मास्को गयेराज्य के युवा भारत ही नहीं विदेश में भी परचम लहरा रहे हैं. रूस की राजधानी मास्को स्थित एक बड़ी मोटर पार्ट्स कंपनी गुलारी के निदेशक बोकारो के शंभु कुमार राज्य और देश का नाम रोशन […]

शंभु कुमारबिजनेस : मोटर पार्ट्स कंपनी गुलारी के निदेशकशिक्षा : बोकारो स्टील सिटीवर्ष 1991 : रूस की राजधानी मास्को गयेराज्य के युवा भारत ही नहीं विदेश में भी परचम लहरा रहे हैं. रूस की राजधानी मास्को स्थित एक बड़ी मोटर पार्ट्स कंपनी गुलारी के निदेशक बोकारो के शंभु कुमार राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे हैं. बोकारो के मध्यम वर्गीय परिवार से जुड़े शंभु कुमार की कंपनी मोटर पार्ट्स और अन्य उपकरणों की बिक्री में रिकार्ड-दर रिकार्ड कायम कर रही है. शंभु 23 वर्षों से अधिक समय से मास्को में रह रहे हैं. वे 1991 में मास्को गये थे. अब साल में 10 से 15 दिन ही घर आते हैं. उनका जन्म बोकारो में हुआ. इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई बोकारो से हुई. यहां भी काम करने का प्रयास किया, खास सफलता नहीं मिली. इसके बाद एक दोस्त के कहने पर मास्को गये. वहां जीरो से शुरुआत हुई. वे बताते हैं कि शुरू-शुरू में भाषा व व्यापार के तरीके को लेकर काफी परेशानी हुई. बाद में धीरे-धीरे एडजस्ट किया. हजारों मील दूर रहने के बाद भी झारखंड की स्थिति उनमें टिस पैदा करती है. उनके अनुसार झारखंड में बेरोजगारी कम करने के लिए सरकार को ठोस पहल करनी चाहिए. मास्को की तरह कम से कम 10 हजार रुपये तक की रोजी-रोटी का जुगाड़ सरकार को करना चाहिए. वे बताते हैं कि झारखंड अभी भी काफी पिछड़ा हुआ है. महिलाओं और युवतियों के लिए बीए, एमए करने के लिए भी नया कॉलेज नहीं खुला है. राज्य में मानव संसाधन विभाग को उच्चतर, तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र को प्राथमिकता देनी चाहिए. इससे न सिर्फ पलायन रुकेगा, बल्कि अच्छे तकनीकी और प्रशिक्षित युवक-युवतियों की फौज भी खड़ी हो सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें