गुस्साये ग्रामीणों ने वाहन में लगायी आगतीन घंटे तक सड़क जाम, वाहनों की लगी कतारबुंडू. रांची-टाटा मार्ग पर बुंडू स्थित एदलहातू स्कूल के समीप सोमवार को टेलर के चेचिस की चपेट में आने से एक स्कूली छात्रा सोनम परवीन (14 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. वह राजकीय बालिका उवि में नौवीं की छात्रा है. इधर, घटना के बाद वाहन लेकर चालक रांची की ओर भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने वाहन को पीछा कर पकड़ा और चालक को मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं वाहन में आग लगा दी. बुंडू पुलिस ने चालक को ग्रामीणों के चंगुल से बचाया और रेफरल अस्पताल में भरती कराया. कैसे हुआ हादसामृतक के परिजनों के अनुसार सोनम अपनी बहन साजिया को साइकिल से एदलहातु स्कूल पहुंचाने जा रही थी. स्कूल के समीप सड़क पर बरसाती पानी से भरे गड्ढे को वह भांप नहीं सकी और दोनों गड्ढे में गिर गयी. उसी वक्त वाहन ने सोनम को चपेट में ले लिया. तीन घंटे तक रांची-टाटा मार्ग जामइधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ रांची-टाटा मार्ग को सुबह 9.़30 बजे से दोपहर एक बजे तक जाम रखा. जामकर्ता 10 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्यों के लिए नौकरी की मांग कर रहे थे. सूचना पाकर बुंडू डीएसपी रामसरेक राय, थानेदार विनोद कुमार, सीओ सुनील चंद्रा, तमाड़ बीडीओ मनीश कुमार आदि वहां पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर रोड जाम खत्म करवाया. इस दौरान सीओ ने तत्काल सहायता के तौर पर परिजनों को 10 हजार की राशि सौंपी. वहीं डीएसपी ने पांच हजार रुपये और आजसू नेता विकास मुंडा ने पांच हजार रुपये की सहायता की. सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों छोर पर चार किमी तक वाहनों की कतार लग गयी थी. इस दौरान अमानत अली इंटर कॉलेज के प्राचार्य अली अल अराफात, एमबी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अब्बु अब्बास अली, जिप सदस्य विनय सिंह मुंडा आदि ने जाम हटवाने में सहयोग किया.
BREAKING NEWS
बुंडू में वाहन की चपेट में आने से छात्रा की मौत
गुस्साये ग्रामीणों ने वाहन में लगायी आगतीन घंटे तक सड़क जाम, वाहनों की लगी कतारबुंडू. रांची-टाटा मार्ग पर बुंडू स्थित एदलहातू स्कूल के समीप सोमवार को टेलर के चेचिस की चपेट में आने से एक स्कूली छात्रा सोनम परवीन (14 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. वह राजकीय बालिका उवि में नौवीं की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement