खूंटी: रनिया के मरचा अंतर्गत ओरमेंजरा गांव के समीप रविवार की दोपहर मोटरसाइकिल दुर्घटना में रांची के धुर्वा (पानी टंकी) निवासी सुभद्रा देवी (40 वर्ष) की मौत हो गयी. महिला कामडारा अपने भाई प्रदीप राम को राखी बांधने जा रही थी.
इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद सुभद्रा के परिवार में मातम का माहौल है. जानकारी के अनुसार बाइक अशोक नायक चला रहे थे. पीछे उनकी पत्नी सुभद्रा देवी बैठी हुई थीं. रास्ते में अचानक ब्रेक के ऊपर का फूटरेस्ट टूट गया और बाइक असंतुलित हो गयी. इससे पति-पत्नी सड़क पर गिर पड़े. सुभद्रा देवी के सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. बाद में आसपास के लोगों की मदद से शव को अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना मिलने पर उनके परिजन भी पहुंच चुके थे.
परिजनों के रोने से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया था. सुभद्रा देवी अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गयी हैं. घटना के बाद कामडारा में भी शोक का माहौल है. वहां से मौत की सूचना मिलने के बाद परिजन रांची के लिए रवाना हो चुके थे. अस्पताल में परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.