कुडू (लोहरदगा). सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुडू में चिकित्सकों के नहीं रहने के कारण रविवार को प्रसव के बाद नवजात शिशु की मौत हो गयी. इससे गुस्साये लोगों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मामले की जानकारी अनुमंडल विकास पदाधिकारी अखौरी शशांक सिन्हा को दी गयी. एसडीओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कुडू बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव को निगरानी का आदेश दिया है. थाना क्षेत्र के रूद निवासी सुनील कुमार ने अपनी पत्नी धनेश्वरी देवी को रविवार अहले सुबह लगभग पांच बजे प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. रविवार शाम लगभग पांच बजे लड़के का जन्म हुआ. जन्म के लगभग आधे घंटे के बाद नवजातकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि प्रसव कक्ष में एक भी चिकित्सक नहीं आये थे. एएनएम एवं नर्सों ने प्रसव कराया था. बताया जाता है कि चिकित्सक डॉ निकुंज की ड्यूटी थी. लेकिन कोई भी डॉक्टर न तो इमरजेंसी में न ही प्रसव कक्ष में मौजूद थे. इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से पक्ष लेने के लिए उनके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन मोबाइल बंद था. कुडू बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. जांच कर रिपोर्ट एसडीओ को सौंपा जायेगा.
नवजात की मौत पर गुस्साये परिजन
कुडू (लोहरदगा). सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुडू में चिकित्सकों के नहीं रहने के कारण रविवार को प्रसव के बाद नवजात शिशु की मौत हो गयी. इससे गुस्साये लोगों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मामले की जानकारी अनुमंडल विकास पदाधिकारी अखौरी शशांक सिन्हा को दी गयी. एसडीओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement