मारे गये साथियों का टीपीसी नें किया दाह-संस्कार कुछ शव परिजनों को भी सौंपेगा टीपीसी संगठन विश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर थाना क्षेत्र के छोटी कौडि़या गांव में वर्चस्व की लड़ाई में माओवादियों के हाथों मारे गये अपने साथियों के शव का टीपीसी संगठन नें सामूहिक रूप से अंतिम संस्कार किया़ वहीं संगठन नें कुछ शवों को उनके परिजनों के घर भी दाह-संस्कार के लिए घर भेजवा दिया़ टीपीसी नें साथियों के मारे जाने की सूचना उनके परिजनों को कल ही दे दी थी़ इस आशय की जानकारी टीपीसी संगठन के लोगों ने दूरभाष पर पत्रकारों को दी़ यहां उल्लेखनीय है कि आठ अगस्त की रात को माओवादियांे ने 16 टीपीसी उग्रवादियों को गोलियों से भून डाला था़ घटना की सूचना पाकर टीपीसी संगठन के सदस्य भारी संख्या में घटना स्थल पर पहुंचे तथा अपने मारे गये साथियों का शव उठा ले गये थे़ घटना के बाद कौडि़या गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है़ हर जुबां खामोश है़ उग्रवादी संगठनों के वर्चस्व की लड़ाई में पिस रहे ग्रामीण किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं़ गांव में भय इस कदर व्याप्त है कि किसान व कामगार भी घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं़ गांव का प्राथमिक विद्यालय भी बंद रहा़ गांव के कुछ परिवार पलायन की तैयारी में हैं़ उधर पुलिस उग्रवादियों के धर-पकड़ के लिए सघन छापामारी अभियान चलाये हुए हैं़ पुलिस छापामारी अभियान से ग्रामीणों में सुरक्षा का भावना जागृत करने का प्रयास कर रही है़
BREAKING NEWS
छोटी कौडि़या गांव में छापामारी अभियान
मारे गये साथियों का टीपीसी नें किया दाह-संस्कार कुछ शव परिजनों को भी सौंपेगा टीपीसी संगठन विश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर थाना क्षेत्र के छोटी कौडि़या गांव में वर्चस्व की लड़ाई में माओवादियों के हाथों मारे गये अपने साथियों के शव का टीपीसी संगठन नें सामूहिक रूप से अंतिम संस्कार किया़ वहीं संगठन नें कुछ शवों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement