इसलामाबाद. सीनेट में सदन के नेता राजा जफारुल हक ने रावलपिंडी में मीडिया से कहा, ‘सरकार पर जनरल मुशर्रफ को देश छोड़ कर चले जाने देने के लिए दबाव है.’ शरीफ की पाकिस्तान मुसलिम लीग (नवाज) के वरिष्ठ नेता ने एक्सप्रेस न्यूज टेलीविजन से कहा कि इस मुद्दे पर सरकार पर दबाव है, लेकिन उन्होंने यह दबाव डालने वाली ताकतों या व्यक्तियों का नाम नहीं बताया. विश्लेषकों का कहना है कि प्रभावशाली सेना 70 वर्षीय मुशर्रफ के विरुद्ध राजद्रोह का मामला चलाने से खुश नहीं है. तीन सदस्यीय न्यायाधिकरण वर्ष 2007 में आपातकाल लगाने को लेकर पूर्व सैन्य शासक पर सुनवाई कर रहा है. मुशर्रफ के इस कृत्य (आपातकाल लगाये जाने) को राजद्रोह माना गया है और उसके लिए मृत्युदंड या उम्रकैद की सजा का प्रावधान है. हक ने कहा, ‘छिपी हुई ताकतें, जो मुशर्रफ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के पक्ष में नहीं है, उनके लिए सुरक्षित बाहर निकलने का रास्ता चाहती है और वे प्रधानमंत्री पर दबाव डाल रही हैं.’
BREAKING NEWS
मुशर्रफ को देश छुड़ाने के लिए दबाव में पाक सरकार
इसलामाबाद. सीनेट में सदन के नेता राजा जफारुल हक ने रावलपिंडी में मीडिया से कहा, ‘सरकार पर जनरल मुशर्रफ को देश छोड़ कर चले जाने देने के लिए दबाव है.’ शरीफ की पाकिस्तान मुसलिम लीग (नवाज) के वरिष्ठ नेता ने एक्सप्रेस न्यूज टेलीविजन से कहा कि इस मुद्दे पर सरकार पर दबाव है, लेकिन उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement