23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला सुरक्षा कार्यक्रम के तहत दिल्ली पुलिस को मिलेंगे 40 करोड़ रुपये

एजेंसियों, नयी दिल्लीराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र महिला सुरक्षित शहर परियोजना क्रियान्वित करने के लिए दिल्ली पुलिस को 40 करोड़ रुपये मिलेंगे ताकि महिलाओं के लिए उन्नत सुरक्षा तंत्र लागू किया जा सके.विश्व बैंक की सहायता से इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा मंजूर धनराशि का इस्तेमाल मुख्य तौर पर महिलाओं के लिए खिलाफ […]

एजेंसियों, नयी दिल्लीराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र महिला सुरक्षित शहर परियोजना क्रियान्वित करने के लिए दिल्ली पुलिस को 40 करोड़ रुपये मिलेंगे ताकि महिलाओं के लिए उन्नत सुरक्षा तंत्र लागू किया जा सके.विश्व बैंक की सहायता से इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा मंजूर धनराशि का इस्तेमाल मुख्य तौर पर महिलाओं के लिए खिलाफ अपराध रोकने के लिए उपकरण खरीद तथा ऐसे अपराध में शामिल लोगों का पता लगाने मेंे किया जायेगा. मंजूर धनराशि का इस्तेमाल सीसीटीवी कैमरे, निगरानी उपकरण, आपात उपकरण वाले उच्च गति के वाहन खरीद में किया जायेगा.गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, परियोजना के पहले चरण के तहत दिल्ली पुलिस को 14.745 करोड़ रुपये पहले ही प्रदान किये जा चुके हैं. दिलचस्प बात है कि अमेरिका-जापान वैश्विक एवं क्षेत्रीय सहयोग पर जारी 25 अप्र्रैल 2014 को जारी तथ्यपत्रक में दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र महिला सुरक्षित शहर कार्यक्रम को दोनों देशों के सहयोग का उल्लेख है. संयुक्त राष्ट्र महिला सुरक्षित शहर कार्यक्रम ‘यूएन वूमेन सेफ सिटी फ्री ऑफ वायलेंस अगेंस्ट वूमेन ग्लोबल प्रोग्राम’ का हिस्सा है. यह घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पिछली जापान यात्रा के दौरान की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें